Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के दौरान होगा मंगल का महागोचर, इन राशि वालों को मिलेगा धन का लाभ!
चैत्र नवरात्रि के दौरान मंगल का गोचर कई राशियों के लिए शुभ संकेत लाएगा! जानिए राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा और किसे मिलेगा इसका लाभ और किसे होगा नुकसान ?
ADVERTISEMENT

1/5
हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होने वाली है, जो कि आध्यात्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास मानी जाती है. 3 अप्रैल को इस दौरान मंगल का राशि में बदलाव होगा, वे मिथुन से निकलकर कर्क राशि में जाएंगे. ज्योतिषियों के अनुसार, मंगल - ऊर्जा, आत्मविश्वास और कार्यक्षमता का से जुड़ा हुआ है.

2/5
इस गोचर का प्रभाव व्यक्तिगत जीवन के साथ ही सामूहिक जीवन पर भी पड़ेगा. इस परिवर्तन से कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ मिल सकता है. मंगल के प्रभाव से नवरात्रि के पवित्र दिनों में कुछ जातकों को सफलता, समृद्धि और उन्नति मिल सकती है. आइए देखते हैं मंगल के इस गोचर का राशियों पर क्या प्रभाव होने वाला है.
ADVERTISEMENT

3/5
कन्या राशि
मंगल के गोचर से कन्या राशि के जातकों को अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा इस दौरन कारोबार में उन्नति के नए अवसर खुलेंगे और जीवन पहले से अधिक खुशियां बढ़ेंगी. इसके साथ ही पुश्तैनी संपत्ति से लाभ होने की संभावना है. पति और पत्नी के जीवन में भी सुख-शांति बनी रहेगी.

4/5
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर अच्छा रहेगा. इस दौरान धन की आवक बढ़ेगी और कार्यक्षेत्र में तारीफ होगी. इस समय नई नौकरी के साथ प्रमोशन का अवसर भी मिल सकता है. कारोबार में फायदा होगा. साथ ही मां दुर्गा की विशेष कृपा से आपका हर कार्य सफल होगा.
ADVERTISEMENT

5/5
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए मंगल का प्रभाव आर्थिक दृष्टि से लाभकारी होगा. पारिवारिक जीवन अच्छा बीतेगा. नौकरीवालों को प्रमोशन का फयदा मिल सकता है. नई नौकरी के अवसर भी खुले हैं. बिजनेस यात्राओं पर जा सकते हैं और कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा.
रिलेटेड फोटो गैलरी
ADVERTISEMENT