Astro: नजर लगते ही करें ये एक काम, तुरंत होगा चमत्कारी असर! जानें सबसे आसान तरीका
Namak ke Upay: ज्योतिष विशेषज्ञ शैलेंद्र पांडे के अनुसार, 'नजर लगना' किसी की नकारात्मक ऊर्जा द्वारा हमारी सकारात्मक 'शुभ ऊर्जा' को प्रभावित करना है, जिससे जीवन में बाधाएं आती हैं. कमजोर शुभ शक्ति वाले जल्दी प्रभावित होते हैं. बिना कारण बीमारी, दुर्घटना, काम में रुकावट, घरेलू कलह और त्वचा समस्याएं इसके लक्षण हो सकते हैं. नमक, लाल मिर्च, राई और चंदन जैसे सरल उपाय इससे बचाव कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo Ai)