Vastu: अगर आपके घर में दिखने लगे कनखजूरा, तो ये हो सकता है किसी बड़े अपशकुन का संकेत
Vastu Tips: कंसला और कनखजूरा जैसे जीव नमी वाली जगहों में पाए जाते हैं और शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ज्योतिषाचार्य कमल नंदलाल के अनुसार, ये राहु, केतु और शनि के प्रतीक हैं और वास्तु दोष का संकेत देते हैं. इनके प्रभाव से रोग, आर्थिक हानि और मानसिक तनाव हो सकता है. कुछ आसान से उपाय अपनाकर इन दोषों से बचाव किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT

AI Image