कीर्ति राजोरा
kirti.rajora@aajtak.com
कीर्ति राजोरा 'News Tak' की एंकर/प्रोड्यूसर हैं. इन्होंने 'एंटरटेनमेंट' बीट से अपना कॅरियर शुरू किया और अब आगरा से लेकर अमेरिका तक के मुद्दों में रुचि रखती हैं. इन्होंने IIMC से पत्रकारिता की पढ़ाई की है. ग्राउंड पर भी जाती हैं और तीखे-धारदार सवालों से लबरेज इंटरव्यू लेती हैं. स्क्रिप्ट लिखती हैं और कैमरे के सामने उसे प्रेजेंट भी कर देती हैं. न्यूज रूम से प्रोड्यूस हो रहे बड़े न्यूज पैकेज के बैकग्राउंड में गूंजने वाली आवाज अधिकतर कीर्ति की होती है. दिल्ली की रहने वाली कीर्ति को देश के कोने-कोने में जाकर खबर खोजना और उन्हें पाठकों तक पहुंचाना बेहद पसंद है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT