बिहार में शराबबंदी और डायल-112 बनी गेमचेंजर , 20 साल में 3 गुना घटे दंगे
बिहार में पिछले 20 वर्षों में दंगों की घटनाओं में तीन गुना कमी दर्ज की गई है. 2016 में शराबबंदी कानून और 2021 में डायल-112 सेवा लागू होने के बाद से ये घटनाएं तेजी से घटी हैं. त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया और सख्त मॉनीटरिंग ने शांति व्यवस्था को मजबूत किया है.
ADVERTISEMENT
