'आम बजट से बिहार में बहार'...ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, IIT समेत कई बड़े एलान, इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव

माहिरा गौहर

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Budget Announcements for Bihar: आम बजट में बिहार के हिस्से में खूब सौगात आई है. जुलाई 2024 में आए पूर्ण बजट की तरह बजट 2025 में भी बिहार का दबदबा दिखा. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज आम बजट पेश किया. तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार के लोगों को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से लेकर आईआईटी पटना के विस्तार तक बहुत से सौगात मिल चुके हैं. 

इसके अलावा बिहार की जनता की कमाई को बढ़ाने के लिए भी आम बजट में बड़ी घोषणा की गई है. साथ ही इस बजट में बिहार के किसानों का भी खास ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड का एलान कर दिया है. यह बिहार के किसानों के लिए राहत की खबर है. बिहार के लिए यह चुनावी साल है. 2025 में ही विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में एनडीए सरकार के लिए ये जरूरी है. बिहार के लोगों को आज बजट से खुश किया जा सके. 

आम बजट 2025 में बिहार से जुड़ी अहम घोषणाएं

  • बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना होगी.
  • पटना IIT को वित्त पोषण करने का एलान. इसके तहत छात्रावास की क्षमता बढ़ाई जाएगी. नए हॉस्टल  खुलेंगे. नए पांच आईआईटी में 6500 ज्यादा और छात्रों को जगह मिलेगी .इसका मचलब है पटना IIT में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी. 
  • मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान हुआ है. इससे उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग का  अवसर मिलेगा. साथ ही मखाना निकालने वाले लोगों को FPO में ऑर्गनाइज किए जाएंगे. जिसके बाद  कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों में उत्पादन और विपणन में सामूहिक लाभ मिलेगा. 
  • 3 नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे.
  • बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट. पटना, बेहटा एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने से अलग होंगे
  • मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना शुरू की जाएगी. इसके अंतरगत 50 हजार हेक्टेयर के क्षेत्र में राष्ट्रीय फूड टेक्नोलॉजी संस्थान शुरू किया जाएगा. जिससे पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण  क्षमताएं मजबूत होंगी. 
  • भगवान बुद्ध के जीवन काल से जुड़े स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इसके साथ ही 50 पर्यटन  स्थलों को विकसित किया जाएगा

मधुबनी साड़ी पहन कर बजट पेश करने पहुंची निर्मला सीतारमण 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को लेकर कई एलान किए. सरकार का फोकस बिहार पर नजर आ रहा है. इसी साल बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने भी हैं. वहीं बजट में आज वित्त मंत्री के पहनावे पर बिहार की झलक दिखी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी साड़ी पहनी है. जो उन्हें बिहार दौरे के समय पद्मश्री दुलारी देवी से गिफ्ट मिली थी.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT