किसानों के कार्यक्रम में खर्राटे मार सोते रहे सांसद-विधायक, माले नेताओं ने मंच को बनाया स्लीपिंग जोन
बेतिया में राजनीति ने करवट बदली नहीं, बल्कि करवट लेकर सो गई. मंच पर जहां किसान आंदोलन और कृषि नीति की गंभीर बातें चल रही थीं, वहीं दो माले नेता माननीय सांसद सुदामा प्रसाद और विधायक अरुण सिंह संघर्ष की बजाय शांति की नींद में लीन नजर आए.
ADVERTISEMENT

बिहार में किसानों के एक कार्यक्रम में सांसद और विधायक सोने लगे.