Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के उछाल के बाद गिरा भाव, इतने रुपए तक हो गया सस्ता

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: AI
तस्वीर: AI
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सोने-चांदी के कीमतों में आई गिरावट.

point

सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों की वजह शादियों के सीजन में बढ़ी मांग के अलावा चीन भी है.

इस कारोबारी सप्ताह की शुरूआत सोने-चांदी के खरीदारों के लिए उदासी भरा रहा. शादियों के इस सीजन में सोमवार से सोने-चांदी के रेट में उछाल आ गया. इनके रेट्स बढ़ते गए और बुधवार सुबह तक सर्राफा बाजारों में सोना प्रति 10 ग्राम 77,869 और चांदी 92,838 रुपए प्रति किलो पर रही. वहीं दोपहर बाद अपडेट हुए रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव गिरकर 77,666 रुपए और चांदी का भाव 92,700 रुपए प्रति किलो हो गया. 

पिछले दिनों की बात करें तो नवंबर मिड में सोने-चांदी का भाव अचानक धड़ाम हो गया. 14 नवंबर को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 73000 के करीब और चांदी 87,000 रुपए के करीब पहुंच गई. इसके बाद सोने का भाव 73-75000 रुपए के बीच झूलता रहा. अचानक इस कारोबारी सप्ताह में सोने उछलकर 77,000 रुपए के पार पहुंच गया है. वहीं चांदी 92000 को पार गई है. 

खरीदारों को आशंका है कि कहीं सोना फिर अपने ऑल टाइम हाई 80,000 प्रति 10 ग्राम को न छू जाए. ध्यान देने वाली बात है कि दिवाली के समय सोना 80,000 के पार और चांदी 1 लाख रुपए के पार पहुंच गई थी.मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की तरफ से ताजा लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सुबह तेजी देखी गई थी. 

इसलिए सोने-चांदी में देखी जा रही तेजी 

बाजार विशेषज्ञों की मानें तो चीन अपनी सुस्त अर्थव्यवस्था के लिए कम ब्याज पर ऋण देने और अन्य प्रकार के प्रोत्साहनों का संकेत दे रहा है. साथ ही पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने फिर से सोने की खरीद शुरू कर दी है. वो सोने का भंडारण कर रहा है. ऐसे में भारत और दूसरे देशों में भी इसका असर देखा जा रहा है. 

ADVERTISEMENT

यहां देखें ताजा रेट 

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) ने 11 दिसंबर दिन बुधवार को दोपहर बाद सोने-चांदी का रेट जारी किया. इसके अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव 77,666 रुपए, 23 कैरेट का रेट 77,355 रुपए, 22 कैरेट का भाव 71,142, 18 कैरेट का दाम 58250 रुपए और 14 कैरेट का भाव 45,435 रुपए रहा. वहीं चांदी का भाव प्रति किलो 92,700 रुपए रहा.

यह भी पढ़ें:  

ADVERTISEMENT

Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के ताजा भाव जान पकड़ लेंगे अपना सिर, रेट ने ले ली करवट
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT