Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के भाव हो गए धड़ाम, सर्राफा बाजार से आई बड़ी खुशखबरी

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: AI
तस्वीर: AI
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सोना 800 रुपए और चांदी 3000 रुपए तक हुई सस्ती.

point

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण कीमतों में आई गिरावट.

सर्राफा बाजार से सोना-चांदी के खरीदारों के लिए इस कारोबारी सप्ताह में बड़ी खुशखबरी आई है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन से सोने-चांदी का भाव उछाल पर था. लगातार बढ़ रहा सोना-चांदी का भाव अपने उच्चतम स्तर की तरफ था. हालांकि कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन खरीदारों के लिए खुशखबरी आ गई और सोने-चांदी के भाव धड़ाम हो गए. 

शादियों के सीजन में इस कारोबारी सप्ताह ने शुरूआत से ही निराश किया. हालांकि सप्ताह के आखिर में खरीदारों के लिए सोना-चांदी के सस्ता होने की खबर राहत भरी है. ताजा भाव के मुताबिक सोना जहां 800 रुपए से ज्यादा टूटा वहीं चांदी 3000 रुपए से भी ज्यादा सस्ती हो गई. 

13 दिसंबर दिन शुक्रवार को सोने-चांदी के धड़ाम हुए रेट ने ग्राहकों की उम्मीदें जगा दी हैं. माना जा रहा है कि सोने-चांदी के भाव के लेकर अगला सप्ताह खुशियों से भरा हो सकता है. बाजार विश्लेषकों की मानें तो वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की वायदा कीमतों में गिरावट आई है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना का भाव 0.64 फीसदी चढ़कर 2,718.84 डॉलर प्रति औंस हो गया.

स्थानीय बाजारों में सोना 80,000 से पार हो गया था 

दो दिन पहले यानी 11 दिसंबर को नई दिल्ली के सर्राफा बाजारों में सोना अपने उच्चतम स्तर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार गया. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर 1 लाख के करीब यानी 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. 

ADVERTISEMENT

स्थानीय बाजारों में अलग-अलग हो सकता है भाव 

अलग-अलग शहरों में और स्थानीय सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में अंतर देखा जाता है. ये अंतर सोने-चांदी के ट्रांसपोर्टेशन कास्ट के अलावा स्थानीय सर्राफा एसोसिएशन के तय रेट पर भी निर्भर करता है. 

यहां देखें आज का ताजा भाव 

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के ताजा रेट के मुताबिक 13 दिसंबर दिन गुरुवार को प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 24 कैरेट 77,380 ,23 कैरेट का रेट 77,070 रुपए, 22 कैरेट का भाव 70,880 रुपए, 18 कैरेट का दाम 58,035 रुपए और 14 कैरेट का भाव 45,267 रुपए रहा. वहीं चांदी का सौदा 90,200 रुपए पर हो रहा है. 

ADVERTISEMENT

12 दिसंबर के ये थे भाव 

 गुरुवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 78,163, 23 कैरेट का रेट 77,850, 22 कैरेट का भाव 71,597, 18 कैरेट का रेट 58,622 रुपए और 14 कैरेट का दाम 45,725 रुपए रहा. चांदी का रेट प्रति किलो 93,561 रुपए रहा. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के ताजा भाव देख पीट लेंगे अपना सिर, फटाफट चेक करें
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT