क्रेडिट स्कोर खराब है, बैंक क्रेडिट कार्ड और लोन नहीं दे रहा है तो ये टिप्स आपके लिए है बड़े काम की

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

अनिल (काल्पनिक नाम) एक निजी कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने एक बाइक लोन लिया था जिसके किस्त लेट हो गए. एक किस्त बकाया रह गया. अनिल का क्रेडिट स्कोर खराब हो गया है. क्रेडिट स्कोर इतना खराब है कि अब बैंक लोन नहीं दे रहा है. काफी पुराने लोन डिसप्यूट के चलते अब अनिल परेशान हैं. वे होम लोन लेना चाहते हैं पर बैंक दे नहीं रहे. कुछ प्राइवेट बैंक ऑफर भी कर रहे तो ज्यादा इंटरेस्ट पर. ऐसे में अब अनिल को क्या करना चाहिए. 

पर्सनल फाइनेंस की इस सीरीज में हम आपको सिबिल स्कोर सुधारने और आगे उन गलतियों से बचने के तरीके बता रहे हैं जिनसे सिबिल स्कोर खराब होने की संभावना रहती है. देखा जाए तो क्रेडिट स्कोर सुधारने में 6-12 महीने लग सकता है. हालांकि कुछ टिप्स अपनाकर इसे समय से पहले भी बेहतर किया जा सकता है. 

सिबिल स्कोर सुधारने के टिप्स 

  • पुरानी बकाया राशि चुकाएं. 
  • इसके बाद  बैंक या CIBIL को अपडेट करने के लिए ईमेल के जरिए अनुरोध करें. 

सिक्योर्ड कार्ड लें

  • बैंक यदि क्रेडिट कार्ड नहीं दे रहा है तो एफडी करके उसके बदले में सिक्योर क्रेडिट कार्ड लें. 
  • यानी 50 हजार की एफडी पर 45000 रुपए तक का क्रेडिट कार्ड मिल जाता है. 
  • 1 लाख तक की एफडी पर 95,000 रुपए तक का क्रेडिट कार्ड मिल जाता है. 
  • इसे एसबीआई, एचडीएफसी, कोटक या आईसीआईसीआई से ले सकते हैं. 
  • सबसे पहली शर्त- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल क्रेडिट लिमिट के 30% से भी कम करें. 
  • यानी लिमिट ₹50,000 है, तो ₹15,000 से ज्यादा खर्च न करें. 
  • समय पर भुगतान का विशेष ध्यान दें. 
  • इसके लिए आटो डेबिट सेट कर सकते हैं ताकि बिल का भुगतान छूट न जाए. 
  • CIBIL वेबसाइट पर जाकर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को जरूर चेक कर लें. 
  • अगर कोई गलत एंट्री हुई तो उसे सुधारने के लिए डिस्प्यूट (Dispute) दर्ज करें और फौरन ठीक कराएं. 
  • किसी के लोन का गारंटर न बनें. 

बार-बार लोन के लिए अप्लाई न करें

  • नए लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए बार-बार अप्लाई नहीं करना चाहिए. 
  • हर बार लोन अप्लाई करने पर इन्क्वायरी होती है. बार-बार इन्क्वायरी होते होने से स्कोर गिरता है.

इन बातों का ध्यान रख अनिल 6-7 महीने में अपना सिबिल स्कोर ठीक कर सकते हैं. जिससे इन्हें होम लोन मिल सकता है. ध्यान देने वाली बात है कि सिबिल या क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. सिबिल बढ़कर 700 तक पहुंचने के बाद अनिल को अच्छे ब्याज दर पर होम लोन मिल सकता है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: 

कार खरीदने से पहले ये फार्मूला नहीं लगाया तो पीट लेंगे सिर, कार की EMI भरने तक पछताएंगे
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT