500 रुपये की मंथली SIP से कितने दिनों में बन सकते हैं करोड़पति? आसान भाषा में समझिए पूरा गणित
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश का एक शानदार तरीका है, जो लंबी अवधि में चक्रवृद्धि (कंपाउंडिंग) की ताकत से आपकी संपत्ति को कई गुना बढ़ा सकता है. 500 रुपये की SIP से 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने में कितने साल लगेंगे? आइए, इसे आसान कैलकुलेशन के साथ समझते हैं.
ADVERTISEMENT

SIP