टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का Q4 रिजल्ट जारी, सैलरी हाइक टली, लेकिन फ्रेशर्स की होगी भर्तियां!
TCS Salary Hike: TCS ने FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए सैलरी हाइक फिलहाल टाल दी है. इसका कारण आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिकी टैरिफ बदलाव बताए गए हैं. हालांकि, वेरिएबल पे और फ्रेशर भर्तियां जारी रहेंगी. कंपनी का मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू और कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू में बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo Ai)