दिल्ली की 16 जेलों की हालात बदतर, तिहाड़ में क्षमता से चार गुना अधिक कैदी ठूंसे...सांस लेना मुश्किल
Delhi: दिल्ली की जेलों में भीड़भाड़ अब एक बड़ी समस्या बन चुकी है. राजधानी की 16 जेलों में कुल 10,000 कैदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन अभी करीब 19,000 कैदी वहां बंद हैं. हालात इतने खराब हैं कि कुछ जेलों में तय सीमा से पांच गुना ज्यादा लोग ठूंसे गए हैं.
ADVERTISEMENT

Condition of 16 jails of Delhi