अरविंद केजरीवाल के दामाद कौन हैं? क्यों हो रही इनकी इतनी चर्चा, जानिए संभव जैन के स्टार्टअप्स के बारे में सबकुछ
संभव जैन ने हर्षिता केजरीवाल से दोस्ती और फिर शादी तक का सफर IIT दिल्ली से शुरू किया. दोनों की पहली मुलाकात यहीं हुई थी. पढ़ाई के दौरान दोनों न सिर्फ अच्छे दोस्त बने बल्कि करियर को लेकर भी उनकी सोच एक जैसी रही.
ADVERTISEMENT

तस्वीर: सोशल मीडिया से.