ADVERTISEMENT

election-2024 banner

2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल्स

हरियाणा विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल्स

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे 8 अक्टूबर को आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल पर सबकी नजर है. हरियाणा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी के अलावा मुख्य विपक्षी कांग्रेस संग जेजेपी, आईएनएलडी और बसपा जैसी पार्टियां अपनी किस्मत आजमा रही हैं. इस बार का चुनाव किसानों के मुद्दे, रोजगार और महंगाई जैसे इश्यू पर लड़ा गया. बीजेपी को 10 सालों की एंटी इनकंबेंसी का भी सामना करना पड़ेगा. एग्जिट पोल से हरियाणा चुनाव के संभावित नतीजों के बारे में पता चलता है. एग्जिट पोल के डेटा को वोटिंग के आखिरी दिन ही जारी किया जाता है. इसके लिए डेटा कलेक्शन वोटिंग के दिन किया जाता है. वोटिंग के दिन जब वोटर्स वोट डालकर बाहर आते हैं तो उनसे सवाल पूछकर नब्ज टटोली जाती है.

India Today- Axis My India
party SymbolBJP
32-44
party SymbolCONG
30-42
party SymbolJJP+
06-10
party SymbolOTH
06-10

हरियाणा विधानसभा चुनाव

ADVERTISEMENT