Breaking: केजरीवाल का बड़ा चुनावी दांव, दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का इलाज मुफ्त!

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

महिला अदालत में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा
Delhi Mahila Adalat-Arvind Kejriwal
social share
google news

Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले आप नेता अरविंद केजरीवा ने बड़ा दांव खेला है. उन्होंने ऐलान किया है कि दिल्ली में 60 साल से ज़्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ़्त होगा. बुढ़ापे में आपका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है. बुढ़ापे में लोगों के लिए स्वास्थ्य बड़ी चिंता बन जाता है, इसलिए हमने बुजुर्गों के हित में ये फैसला लिया है. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दर्शकों से कहा दिल्ली में बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा निःशुल्क होगी. 

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा योजना की घोषणा की गई. अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क होंगी. इस योजना में आय की कोई सीमा नहीं है. दो-तीन दिनों में आप कार्यकर्ता आपके घर-घर पहुंचेंगे.

सरकारी हो या प्राइवेट, इलाज का खर्चा मेरा: केजरीवाल

इस बड़े ऐलान के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा- "दिल्ली के बुजुर्गों ने मुझे हमेशा अपना बेटा माना है. आज मैं अपना फ़र्ज़ निभाने जा रहा हूं. AAP के जीतने पर संजीवनी योजना द्वारा दिल्ली में सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का मुफ़्त इलाज होगा. चाहे अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट, इलाज का खर्चा जो भी हो, अब बुजुर्गों का पूरा इलाज मेरी जिम्मेदारी है."

ADVERTISEMENT

'इलाज के खर्च की ऊपरी सीमा कोई नहीं होगी'

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ज़्यादा उम्र के बुज़ुर्गों को निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में मुफ़्त इलाज मिलेगा. इलाज के खर्च की कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा. AAP कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन के लिए आपके घर आएंगे. वे आपको एक कार्ड देंगे, इसे संभाल कर रखें. चुनाव के बाद जब हम सत्ता में आएंगे, तो इस नीति को लागू किया जाएगा."

महिलाओं और ऑटो चालकों के लिए किया था बड़ा ऐलान 

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की थी, केजरीवाल की अपनी बहनों के लिए बड़ी घोषणा. हर महीने दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे ₹1000, कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पास. चुनाव के बाद ये राशि बढ़कर होगी ₹2100/ प्रतिमाह हो जाएगी.' इसके साथ ही ऑटो रिक्शा वालों के लिए लाखों रुपये के बीमा का ऐलान किया था.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें:दिल्ली के ऑटोरिक्शा वालों के लिए केजरीवाल की बड़ी गारंटी, लाखों का जीवन बीमा, और भी बहुत कुछ

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Mahila Samman Yojana: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दांव, महिलाओं को 2100 रुपए हर माह देने का किया ऐलान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT