शिवराज ने झारखंड को लेकर दिया अपना चौंकाने वाला एग्जिट पोल, बताया BJP को मिल रहीं इतनी सीट
Jharkhand Elections Exit Poll Results: देश में महाराष्ट्र और झारखंड में 20 नवंबर को चुनाव हो चुके हैं और दोनों ही राज्यों में एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं. महाराष्ट्र में जहां बीजेपी सत्ता हासिल करने जा रही है, वहीं झारखंड में चुनाव फंसा हुआ नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
झारखंड को लेकर आए एग्जिट पोल्स में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की लड़ाई है
बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज ने कर दिया चौंकाने वाला बड़ा दावा
केवल एक एग्जिट पोल के नतीजे बाकियों से अलग, जानिए वो किसे जिता रहे
Jharkhand Elections Exit Poll Results 2024: देश में महाराष्ट्र और झारखंड में 20 नवंबर को चुनाव हो चुके हैं और दोनों ही राज्यों में एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं. महाराष्ट्र में जहां बीजेपी सत्ता हासिल करने जा रही है, वहीं झारखंड में चुनाव फंसा हुआ नजर आ रहा है. कल शाम जारी हुए कई एग्जिट पोल के आंकड़ों हैरान करने वाले रहे. कुछ में बीजेपी तो कुछ में कांग्रेस गठबंधन को बढ़त बताई गई है.
इस बीच केंद्रीय मंत्री और झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने यहां पर भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने एग्जिट पोल पर कहा, "झारखंड में हमसे बड़ा सर्वे और कौन हो सकता है. 3 महीने हमने झारखंड में जनता की आंखों में परिवर्तन की ललक देखी है. मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि जनता ने झारखंड की तकदीर बदलने के लिए NDA को वोट किया है और शानदार बहुमत के साथ हम सरकार बनाने जा रहे हैं."
शिवराज ने कहा- सोरेन सरकार ने झारखंड को बर्बाद किया
इस सरकार (सोरेन सरकार) ने झारखंड को बर्बाद कर दिया है, क्योंकि यहां शासन नहीं था, रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता. कानून व्यवस्था चरमरा गई है और घुसपैठ बढ़ रही है. लोग बदलाव की मांग कर रहे हैं और भाजपा और एनडीए की सरकार आ रही है." झारखंड से बड़ी मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं. यह बड़ा अद्भुत प्रदेश है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि झारखंड में भाजपा और NDA की सरकार बनेगी तथा झारखंड विकसित, सुरक्षित तथा घुसपैठियां मुक्त राज्य बनेगा.
जान लीजिए झारखंड को लेकर एग्जिट पोल्स के नतीजे
झारखंड के लिए इंडिया टुडे-सी वोटर: झारखंड के लिए इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्जिट पोल में NDA को 34, INDIA - 26, अन्य को - 1 सीट मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं 20 सीटों पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
पीपुल्स पल्स और JVC एग्जिट पोल: पीपुल्स पल्स एनडीए को 44-53, इंडिया को 25-37, अन्य को 5- सीटें देने का दावा कर रहा है. जेवीसी का एग्जिट पोल एनडीए को 40-44, इंडिया को 30-40 और अन्य को 1 सीटें देने का दावा कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan की 7 और UP की 9 सीटों पर फलोदी सट्टा बाजार का ताजा भाव चौंका देगा, महाराष्ट्र, झारखंड के भी आ गए नंबर
इस सर्वे ने इंडिया गठबंधन को जिताया
Lok Poll Exit Poll 2024: झारखंड में लोकपोल ओपिनियन सर्वे के मुताबिक NDA को 36-39 सीट का अनुमान, I.N.D.I.A को 41-44 सीट का अनुमान, अन्य को 3-4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. यही एकमात्र एग्जिट पोल सर्वे है, जो झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बना रहा है.
ADVERTISEMENT
MATRIZE का एग्जिट पोल: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर एनडीए को 42-47, इंडिया को 25-30 और अन्य को 1-4 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं ABP Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक BJP+ - 45-50, Cong+ - 35-38 और अन्य 3-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT