Live UP By-Election Results 2024: यूपी उपचुनाव में सपा और भाजपा ने कितनी सीटें जीतीं, जान लीजिए फाइनल स्कोर!
Uttar Pradesh By-election Result 2024 Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीट पर हुए उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा खेल कर दिया है. बीजेपी ने 7-2 से निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. यूपी में योगी के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' का असर इन चुनावों में साफ दिखाई दिया.
ADVERTISEMENT
UP ByPoll Results 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीट पर हुए उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा खेल कर दिया है. बीजेपी ने 7-2 से निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. यूपी में योगी के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' का असर इन चुनावों में साफ दिखाई दिया. जबकि मुस्लिम बहुल कुंदरकी में भी बीजेपी ने कमाल कर दिया. इस उपचुनाव को 2027 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में योगी इसमें शानदार जीत हासिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर यानि बुधवार को चुनाव हुआ था.
गौरतलब है कि दो राउंड के बाद 8-1 से बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना ली है. इसमें एक सीट मीरापुर में बीजेपी की सहयोगी रालोद आगे चल रही है. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में इन 9 सीटों में से गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां और खैर पर बीजेपी जबकि मीरापुर पर रालोद ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा कुंदरकी, करहल, सीसामऊ, कटेहरी सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी. काउंटिंग से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों में भी 5-4 और 4-5 पर कांटें की टक्कर बता रहे हैं.
किस सीट पर कितने फीसदी हुई थी वाेटिंग
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सबसे ज्यादा 57.32 प्रतिशत, जबकि गाजियाबाद सदर सीट पर सबसे कम 33 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इनके अलावा अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर 56.69 फीसदी, अलीगढ़ की खैर सीट पर 46.43 फीसदी, मैनपुरी की करहल सीट पर 53.92 फीसदी, मिर्जापुर की मझवां सीट पर 50.41 फीसदी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 57.02 फीसदी, प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 43.43 फीसदी और कानपुर की सीसामऊ सीट पर 49.03 फीसदी वोटिंग हुई थी.
यूपी उपचुनाव के पल-पल की अपडेट्स के लिए आप News Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ बनें रहें...
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:09 PM • 23 Nov 2024
UP Upchunav Live: बीजेपी ने 7-2 से शानदार जीत दर्ज की, सपा ने बचा ली अखिलेश की सीट
UP Upchunav Live: बीजेपी ने यूपी उपचुनाव में जोरदार जीत दर्ज की और इसका श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया जा रहा है. क्योंकि पूरा कैंपेन सीएम योगी ने चलाया था. अब योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जहां वह बेहद खुश नजर आए. 9 सीटों में मीरापुर, कुंदरकी, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद और खैर सीट पर शानदार जीत दर्ज की. वहीं सपा ने सीसामऊ और करहल में जीत हासिल की. इस तरह से सपा को उपचुनाव के बाद प्रदेश में 2 और सीटों का नुकसान हो गया है.
- 03:55 PM • 23 Nov 2024
अखिलेश बोले- बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’
यूपी उपचुनाव रिजल्ट के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान भी आ गया है. अखिलेश ने कहा- ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं. अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है. बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’
- 03:50 PM • 23 Nov 2024
चुनाव नतीजों के बाद योगी बोले- बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. उप्र के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे.
- 02:37 PM • 23 Nov 2024
खैर के बाद मीरापुर में भाजपा ने दर्ज की बड़ी जीत
खैर विधानसभा सीट को भाजपा ने जीत लिया है. यहां से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र दिलेर ने 38,503 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है. आपको बता दें कि खैर विधानसभा सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर की जीत हो गई है. यहां पर दूसरे नंबर पर सपा की चारु केन रहीं. वहीं मीरापुर में बीजेपी के सहयोगी रालोद ने बाजी मारी है. इस तरह से अब तक बीजेपी ने 3 सीटें जीत ली हैं.
- 02:27 PM • 23 Nov 2024
कौन हैं रामनिवास रावत, जिन्हें मिली उपचुनाव में बुरी हार
मध्य प्रदेश में बड़ा उलटफेर हो गया है. यहां पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मोहन सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने पटखनी दी है. वह 7 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. जानिए कौन हैं रामनिवास रावत, जिन्हें बीजेपी ने दिया था मंत्री पद का गिफ्ट
- 02:24 PM • 23 Nov 2024
डिंपल यादव ने कहा- कठिन परिस्थितियों में हुए चुनाव
यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "जिन कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे, उसके बावजूद मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया." महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे पर उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के नतीजे जो हम सोच रहे थे वो उसके विपरीत आए हैं. कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि इस तरह के नतीजे क्यों आए हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में जो पार्टियां गठबंधन में हैं वो इस पर विचार करेंगी..."
- 02:20 PM • 23 Nov 2024
विजयपुर की जीत यातनाओं को सहने वाले कार्यकर्ताओं की जीत है: जीतू पटवारी
विजयपुर विजय पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कहा- विजयपुर की जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है! कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहन किया! पुलिस के डंडे और मुकदमे सहे! फिर भी डटे रहे! कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार, थानेदार सहित पूरा तंत्र भी कांग्रेस के खिलाफ था! बीजेपी समर्थित गुंडे, डकैत और माफिया मैदान में उतरकर चुनाव लड़ रहे थे, फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि सच की ताकत कितनी बड़ी होती है! पुलिस और प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ता का काम किया! कांग्रेस के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए, बेकसूरों को बेवजह जेल भेजा गया! मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा रुपए बांटे गए! उसके बाद भी बब्बर शेर कार्यकर्ताओं ने इस जीत को कांग्रेस की झोली में डाला है! मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सामने नतमस्तक हूं!
- 01:56 PM • 23 Nov 2024
MP LIVE Updates: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को बड़ा झटका, मंत्री राम निवास रावत चुनाव हारे
MP LIVE Updates: मध्य प्रदेश में बड़ा उलटफेर हो गया है. यहां पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मोहन सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने पटखनी दी है. मतगणना के 21वां राउंड के बाद कुल 7428 से कांग्रेस आगे रहे और 7 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.
- 01:34 PM • 23 Nov 2024
सपा के बाद बीजेपी का खुला खाता, इस सीट पर दर्ज की रिकॉर्ड जीत
UP Live Update : गाजियाबाद शहर विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. उन्होंने सपा गठबंधन प्रत्याशी सिंहराज जाटव को 70600 हज़ार वोट से हराया है. 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में 1,54, 000 वोट पड़े थे जिनमें से 96 हज़ार से ज्यादा वोट संजीव शर्मा को मिले हैं. गाज़ियाबाद में शहर विधानसभा के विधायक अतुल गर्ग के सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. बीजेपी ने यहां से महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को अपना टिकट दिया था जिस पर संजीव शर्मा ने बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं और संगठन से जुड़े लोगों को जीत का श्रेय दिया है.
- 01:25 PM • 23 Nov 2024
UP Live Updates: फूलपुर में बड़ा विवाद, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
UP Elections Live Updates: फूलपुर के मतगणना स्थल पर हुए विवाद में बसपा का पोलिंग एजेंट अनूप सिंह का नाम सामने आया है. जिला अधिकारी निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20वें राउंड के बाद ऐसी स्थिति बनी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक पटेल पहुंचे थे, जहां वोटिंग को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. 10 मिनट तक मतगणना रुकी रही. जिलाधिकारी ने स्थिति को संभाल साथ में मौजूद रहे जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस इन कोलांची.
- 01:22 PM • 23 Nov 2024
MP Live Update: क्या कांग्रेस छोड़ने का दांव रामनिवास रावत के लिए पड़ जाएगा उल्टा
MP By Poll Counting Live Update: क्या विजयपुर सीट से कांग्रेस विधायक रहे रामनिवास रावत का दांव उल्टा पड़ जाएगा. उपचुनाव में मैदान में रावत पर मंडरा रहा है हार का संकट. विजयपुर उपचुनाव में 19वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा-86859, कांग्रेस-91404. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 4545 वोट से आगे चल रहे हैं.
- 01:11 PM • 23 Nov 2024
केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, एक हैं तो सेफ हैं...
यूपी उपचुनाव नतीजों को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है.
- 12:59 PM • 23 Nov 2024
शिवराज की बुधनी के बाद विजयपुर में फंस गई बीजेपी, रामनिवास रावत का क्या होगा?
शिवराज की बुधनी सीट के बाद अब श्योपुर की विजयपुर सीट में फंस गई बीजेपी 17वां राउंड के बाद कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 5665 वोट और मोहन सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत (भाजपा) 2582. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 3083 वोटों से आगे चल रहे हैं. बता दें कि रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्हें बीजेपी ने मोहन सरकार में वन मंत्रालय देकर कैबिनेट मंत्री बनाया. लेकिन अब लग रहा है कि उनकी राह मुश्किल है.
- 12:53 PM • 23 Nov 2024
शिवराज के गढ़ बुधनी में बीजेपी ने वापसी की है, लग रहा है कि गढ़ बचा ले जाएगी
सीहोर: बुधनी विधानसभा उप चुनाव: शिवराज के गढ़ बुधनी में पांचवें राउंड के बाद अब बीजेपी ने वापसी करते हुए बढ़त बना ली है. करीब 4839 वोटों से बीजेपी के रमाकांत भार्गव आगे हो गए हैं.
- 12:46 PM • 23 Nov 2024
मुस्लिम बहुल इलाके कुंदरकी में बीजेपी करने जा रही है उलटफेर, जान लीजिए कारण
कुंदरकी सीट पर 14 राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह 86539 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान 9293 वोट मिले हैं. बीजेपी के रामवीर 77246 वोट से भाजपा आगे चल रहे हैं. यहां पर बीजेपी ने उलटफेर करते हुए एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही है.
माना जा रहा है कि मुस्लिम वोटों का साथ. सपा के पूर्व विधायक से परेशान हो गए थे लोग. भाजपा प्रत्याशी रामवीर ठाकुर के द्वारा की गई जबरदस्त कैंपेनिंग ज्यादातर मुस्लिम इलाकों में. भाजपा के द्वारा कराए गए विकास कार्य बिना विधायक बने शुरू कर दिए थे. ढाई साल के कार्यकाल में जनता ने चुना सत्ता का विधायक, जिससे विकास तेजी से हो.
- 12:36 PM • 23 Nov 2024
धर्मेंद्र यादव ने कहा- यूपी में सपा 5 सीटें जीतेगी
आजमगढ़ से सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव का बयान....
-करहल में मार्जिन लगातार बढ़ता ही रहेगा, लोग समर्थन दे चुके हैं, ऐतिहासिक जीत होगी. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को कम से कम 5 सीटें जीतेगी, इस तरह के रुझान आ रहे हैं, कानपुर सीसामउ, फूलपुर, कटहरी से आगे चल रही है.
-हम लोग तो 9 सीटें जीत जाते लेकिन पूरे देश ने तांडव देखा है, जब से लोकतंत्र शुरू हुआ है वोट पड़े हैं. ऐसा तांडव कभी नहीं हुआ है.
-कुंदरकी, मीरापुर में वोट नहीं डालने दिए गए, रिवाल्वर की नोक पर डराया जा रहा था पूरे देश ने देखा है, इस तरह से लोकतंत्र की हत्या हुई है.
-केशव प्रसाद मौर्य सिराथू में पहले कमल खिला ले, बाबा जी उनका कमल बुझा दें उससे बचें, यह ढ़पोल शंख लोग हैं इन्हें कोई नहीं पूछ रहा है.
-झारखंड में ऐतिहासिक रुझान आ रहे हैं और महाराष्ट्र में मुझे उम्मीद है कि सरकार बनेगी.
-अपर्णा यादव के नेता जी वाले बयान पर कहा कि वो उम्र में बहुत छोटी हैं, उनके लिए क्या कहें, श्रद्धेय नेता जी ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने में उनके बारे में इस तरह की बातें करना शोभा नहीं देता.
- 12:26 PM • 23 Nov 2024
सीसामऊ में सपा ने कर दिया उलटफेर, नसीम सोलंकी 8 हजार से ज्यादा वोटों से जीतीं
सीसामऊ विधानभा फाइनल राउंड: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 69666, बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 61037. सपा ने उपचुनाव में जीत का खाता खोला और नसीम सोलंकी 8629 वोट से जीत गई हैं. 132973 मतों की गिनती हुई पूरी.
- 11:35 AM • 23 Nov 2024
सीसामऊ में नसीम सोलंकी कर सकती हैं उलटफेर, करहल में सपा की क्या बचेगी इज्जत?
- सीसामऊ सीट पर सपा कैंडिडेट नसीम सोलंकी 10,516 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें कुल 21,527 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 11011 वोट मिले हैं.
- गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा 8836 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 10,112 वोट मिले हैं, जबकि सपा के सिंहराज जाटव दूसरे नंबर पर हैं.
- कुंदरकी सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह करीब 3400 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 3777 वोट मिले हैं, जबकि सपा के हाजी रिजवान को महज 383 वोट मिले हैं.
- करहल सीट पर सपा आगे चल रही है. तेज प्रताप यादव 5670 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह दूसरे नंबर हैं. इस सीट पर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी भी चुनाव लड़ रही है. उसके कैंडिडेट को अबतक 111 वोट मिले हैं.
- 11:33 AM • 23 Nov 2024
यूपी की 9 सीटों पर बीजेपी ने बनाई एकतरफा बढ़त, मझवां, कटेहरी और कुंदरकी में बनाई लीड
- मझवां सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या पांच हजार वोटों से आगे चल रही हैं. सपा की ज्योति बिंद दूसरे और बीएसपी के दीपक तिवारी तीसरे नंबर पर हैं.
- अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर अब सपा आगे हो गई है. यहां सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 600 वोटों से आगे हो गई हैं. सुबह से अबतक बीजेपी कैंडिडेट धर्मराज निषाद ही आगे चल रहे थे.
- बीजेपी कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी में आगे चल रही है. जबकि करहल और सीसामऊ में सपा आगे है और एक सीट मीरापुर में आरएलडी कैंडिडेट ने लीड बनाई है.
- 11:20 AM • 23 Nov 2024
कुंदरकी में सपा को क्या हुआ, यहां भी चल रही पीछे
कुंदरकी में 7 राउंड के बाद वोटो की गिनती 48996 हो गई है. यहां पर बीजेपी को 39227 वोट और सपा को अब तक 5436 वोट पाई है. बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह 39227 वोट और सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान 5436 वोट मिले हैं. बीजेपी 33791 वोटों से आगे चल रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT