किसी जमाने में गुजरात के स्टार होते थे हार्दिक पटेल. आंदोलन के रास्ते राजनीति में आए तो कांग्रेस में भी स्टार वाला स्टेट्स रहा. बीजेपी में जाने के बाद हार्दिक पटेल गुम से हो गए. गुजरात के पाटीदारों के बड़े नेता माने जाने वाले हार्दिक पटेल गुजरात में चुनाव में अपनी सीट वीरमगाम से बाहर नहीं दिखे. वीरमगाम सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट में पड़ता है. पार्टी ने कहीं और कोई काम दिया ही नहीं. बहुत अरसे बाद वीरमगाम और गुजरात से बाहर दिखे यूपी के प्रयागराज में दिखे हैं हार्दिक पटेल