शादी के 8 साल बाद पिता बना टीम इंडिया का ये पूर्व क्रिकेटर, बेटे को दिया ये खास नाम

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
जहीर खान और सागरिका घाटगे ने माता-पिता बनने की खुशियां मनाई

1/6

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे (Zaheer Khan And Sagarika Ghatge) हाल ही में माता-पिता बने हैं. उन्होंने अपने बेटे के साथ एक प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो फैंस को बहुत पसंद आई. बता दें कि सागरिका "चक दे इंडिया" में भी नजर आ चुकी हैं.

आठ साल बाद मिला माता-पिता बनने का सुख

2/6

जहीर और सागरिका ने 2017 में रजिस्टर्ड मैरिज की थी. लंबे समय से फैंस नन्हे जहीर का इंतजार कर रहे थे. 2020 में प्रेगनेंसी की अफवाहें भी उड़ी थीं, लेकिन अब आठ साल बाद उनका यह सपना साकार हुआ है. उन्होंने अपने बेटे का नाम फतेह सिंह खान (Fatehsinh Khan) रखा है. 

स्पोर्ट्स ने बनाई दोस्ती और फिर नज़दीकियां

3/6

जहीर और सागरिका का प्यार स्पोर्ट्स से जुड़ा था. दोनों ने स्पोर्ट्स डेटिंग का आनंद लिया और साथ में टेनिस खेलते हुए प्यार में बदल गए. उनके रिश्ते की शुरुआत स्पोर्ट्स के कारण हुई, जिससे उनकी दोस्ती गहरी हुई.

लंबी डेटिंग और फिर शादी

4/6

सागरिका ने बताया कि जब जहीर पहली बार उनसे मिले थे, तो वे हिचकिचा रहे थे. अंगद बेदी ने दोनों को मिलवाया, जिससे उनकी दोस्ती बढ़ी. 2016 में युवराज सिंह की शादी में दोनों एक साथ नजर आए, और 2017 में शादी कर ली.

धर्म से ऊपर उनका प्यार

5/6

जहीर मुस्लिम और सागरिका हिंदू हैं, इसलिये उनके रिश्ते को लेकर कुछ कट्टरपंथी आलोचना कर रहे थे. हालांकि, दोनों ने ऐसी आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए 2017 में शादी की, जो उनके प्यार की जीत को दर्शाता है.

जहीर खान की नयी भूमिका: पिता बनने का अनुभव

6/6

अब जहीर खान आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर हैं, लेकिन उनका नया अनुभव पिता बनने का भी है. उनके बेटे के साथ सजीव तस्वीरों से यह साफ है कि वे इस नई भूमिका को अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

इनपुट: रोहन रावत (इंटर्न)

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp