BREAKING: निचली अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

हैदराबाद पुलिस ने आज तेलुगु फिल्म 'पुष्पा 2' के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी चार दिसंबर को संध्या थिएटर में फिल्म के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ से संबंधित है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा बेहोश हो गया था. नए अपडेट्स के अनुसार, अब लोवर कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर हाईकोर्ट में भी सुनवाई शुरू हो गई है. 

अभिनेता को उनके खिलाफ दर्ज केस के तहत गिरफ्तार किया गया था. सरकारी वकील ने अदालत को सूचित किया कि अल्लू अर्जुन समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सभी पर गंभीर आरोप लगे हैं. बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ लगे आरोपों के संबंध में कानूनी सलाह ली जा रही है. वहीं, अदालत ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत का आदेश बरकरार रखा.

हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई

लोवर कोर्ट के फैसले के बाद अब इस मामले पर हाईकोर्ट में भी सुनवाई हो रही है. तेलंगाना हाईकोर्ट की न्यायाधीश जुव्वडी श्रीदेवी की अदालत में इस मामले की सुनवाई हो रही है. कोर्ट ने सरकारी वकील से गिरफ्तारी की जानकारी मांगी, जिसके जवाब में बताया गया कि कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें अभिनेता अल्लू अर्जुन भी शामिल हैं.ट

ADVERTISEMENT

पुलिस पर उठाए सवाल

हैदराबाद के संध्या थिएटर और पुलिस प्रशासन के बीच अल्लू अर्जुन की उपस्थिति को लेकर विवाद पैदा हो गया है. थिएटर प्रबंधन का दावा है कि उन्होंने पहले ही पुलिस को अभिनेता के आने की सूचना दी थी और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया.

नाखुश हैं अल्लू अर्जुन

सूत्रों के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने अपने गिरफ्तार होने के तरीके पर असंतोष जताया है. उनका कहना है कि उन्हें नाश्ता खत्म करने या कपड़े बदलने का भी मौका नहीं दिया गया और सीधे बेडरूम से गिरफ्तार कर लिया गया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT