JNU में 'द साबरमति रिपोर्ट' की स्क्रिनिंग के दौरान पत्थरबाजी, कई लोग हुए घायल, वीडियो वायरल

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

The Sabarmati Report: गुरुवार को दिल्ली के जेएनयू कैंपस में 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान माहौल गरमा गया. एबीवीपी द्वारा आयोजित इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बीच पत्थरबाजी की घटना देखने को मिली. एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर आरोप लगाते हुए इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है.  हमले का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल है.

स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी का आरोप 

फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू होने के लगभग 10 मिनट बाद पत्थर फेंकने की घटना हुई. इसमें कुछ लोग मामूली घायल हो गए. एबीवीपी-जेएनयू की सचिव शिखा स्वराज ने बताया कि पत्थर साबरमती हॉस्टल की छत या गैलरी से फेंके गए. उनका कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.  

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने केजरीवाल के सामने उतारा शीला दीक्षित के बेटे को, क्या संदीप ले पाएंगे अपनी मां की हार का बदला?

वामपंथी संगठनों पर आरोप  

एबीवीपी-जेएनयू के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा कि वामपंथी संगठनों के सदस्यों ने स्क्रीनिंग रोकने के लिए माहौल बनाया. उनका दावा है कि जब वे सीध तौर पर विरोध नहीं कर पाए, तो उन्होंने अंधेरे का फायदा उठाकर पत्थर फेंके. फिल्म देखने आए छात्रों को चोटें आईं, और इस घटना को एबीवीपी ने कायराना हमला बताया.  

ADVERTISEMENT

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर चर्चा

'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को रिलीज हुई थी और कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री किया गया है. फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है, जिसमें 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी की घटना और उसके पीछे के तथ्यों को उजागर करने का दावा किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने यह फिल्म देखी है, जिससे इसे राजनीतिक चर्चा का केंद्र बनाया गया है.  

(रिपोर्ट- पीटीआई भाषा)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT