Tirumala Temple: कौन हैं पवन कल्याण की रसियन पत्नी अन्ना लेझनेवा, जिन्हें तिरुपति में कराना पड़ा मुंडन?
तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण की वाइफ का एक वीडियो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उनकी पत्नी अन्ना लेझनेवा भगवान तिरुपति के दर्शन से पहले अपने बाल चढ़ाते हुए देखी जा सकती हैं.
ADVERTISEMENT

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण की रसियन पत्नी ने तिरुपति में मुंडन कराया है.