Govinda लेंगे पत्नी Sunita Ahuja से Divorce, हो गया बड़ा खुलासा!

कीर्ति राजोरा

ADVERTISEMENT

Govinda, Sunita Ahuja, Divorce, Charchit Chehra

social share
google news

 

ADVERTISEMENT

बॉलीवुड की फिल्मों में एक दौर ऐसा भी रहा जो गोविंदा का दौर कहा जाता है. डेविड धवन के साथ गोविंदा की फिल्मों ने करीब एक दशक तक दर्शकों को एंटरटेन किया. डेविड धवन के साथ गोविंदा ने एक के बाद 17 फिल्में की. ज्यादातर फिल्मों में धमाल मचाया. गोविंदा 90 के दशक में हिट फिल्मों की गारंटी हो गए थे. जब गोविंदा ने लव 86 के साथ डेब्यू किया तो फिल्मों की लाइन लगने का ऐसा रिकॉर्ड बना जिसे कोई एक्टर तोड़ नहीं सका. एक साथ गोविंदा ने 70 फिल्में साइन की थी. 25-30 साल तक फैंस को क्रेजी करने वाले गोविंदा अचानक पर्दे से गायब होने लगे. पिछले 15 साल में गोविंदा ने 15 फिल्में भी नहीं की. फिर भी गोविंदा चर्चा में रहने लगे. कभी राजनीति के कारण कभी पर्सनल लाइफ के चलते. अब चर्चा हो रही है फैमिली लाइफ को लेकर. अचानक चर्चा तेज है कि 36 साल की शादीशुदा लाइफ के बाद गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक लेने जा रहे हैं. 

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT