'फिर कभी ऐसा मत करना...', 14 साल नंगे पैर रहने वाले रामपाल को मिले मोदी से जूते, खाई थी ये कसम
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- 'हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप से मिलने का सौभाग्य मिला. इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि 'मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा.' मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला.'
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने एक शख्स को जूते पहनाए, जो 14 साल से नंगे पैर था.