हरियाणा के 22 जिलों में बीजेपी ने की 27 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, जातिगत समीकरण का भी रखा ख्याल, यहां देखें पूरी लिस्ट

राहुल यादव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Haryana Politics: तीसरी बार हरियाणा की सत्ता पर काबिज हुई भाजपा ने बीते रोज अपने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए 27 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी, अब आप सोच रहे होंगे कि हरियाणा में तो 22 जिले हैं, तो फिर जिला अध्यक्ष 27 कैसे हुए?

बड़े जिलों को दो भागों में बांटा

दरअसल भाजपा ने कुछ बड़े जिलों को दो भागों में बांट दिया है. इसी आधार पर यहां दो दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई.  इसके बाद जिला अध्यक्षों की यह सूची 27 तक पहुंच गई है.  गुरुग्राम से पटौदी, सिरसा से डबवाली, हिसार से हांसी, फरीदाबाद से बल्लभगढ़ और सोनीपत से गोहाना को अलग अलग भागों में बांटकर दो दो जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है.

जातिगत संतुलन पर विशेष ध्यान

भाजपा ने जिला अध्यक्षों की इस सूची में जातिगत संतुलन पर विशेष ध्यान दिया है. यही वजह है कि प्रदेश के बहुसंख्यक जाट समुदाय से चार जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं. इनमें रोहतक से रणबीर ढाका, गोहाना से बिजेंद्र मलिक, जींद से तेजेंद्र ढुल और करनाल से प्रवीण लाठर शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

वहीं, प्रदेश में भाजपा के सबसे बड़े वोट बैंक ओबीसी समुदाय से 27 में से 7 ओबीसी चेहरों को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि ओबीसी समुदाय भाजपा के लिए हरियाणा में वरदान साबित हुआ है लिहाजा पार्टी ने सबसे ज्यादा जिला अध्यक्ष भी ओबीसी समुदाय से ही बनाए हैं.  ओबीसी में सीएम नायब सिंह के सैनी समाज से दो जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं. 

दलित समुदाय से भाजपा ने केवल दो जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. इनमें हिसार की आशा खेदड़ और झज्जर के विकास बाल्मीकि शामिल है. 27 जिला अध्यक्षों की इस लिस्ट में वैश्य समाज से एक, ब्राह्मण समाज से 6, पंजाबी समाज से 5 और राजपूत समाज से दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.

ADVERTISEMENT

महिलाओं को भी मिला मौका

बीजेपी ने इस संगठनात्मक बदलाव में सात पुराने जिला अध्यक्षों पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. साथ ही 27 जिला अध्यक्षों की इस लिस्ट में पार्टी ने चार महिलाओं को भी मौका दिया है.  इसमें ज्योति सैनी को कैथल, रेणु शर्मा को डबवाली, आशा खेदड़ की हिसार और वंदना पोपली को रेवाड़ी की जिम्मेदारी दी गई है.

ADVERTISEMENT

नेताओं की पसंद का रखा ख्याल

पार्टी ने जिला अध्यक्षों की इस नियुक्ति में अपने बड़े नेताओं की पसंद और ना पसंद का भी पूरा ख्याल रखा है. उदाहरण के तौर पर फरीदाबाद और पलवल में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की पसंद के जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं, दादरी में चौधरी धर्मबीर सिंह और पंचकुला में रेखा शर्मा के करीबी को जिम्मेदारी दी गई है.

प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति इंतजार

जिला अध्यक्षों की इस नियुक्ति के बाद अब इंतजार प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति का भी हो रहा है. सूत्रों की माने तो पार्टी एक बार फिर से मोहन लाल बडोली को ही प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है.  हालांकि, विधानसभा चुनाव के बाद कसोली रेप केस में उनका नाम आया तो एक बार को लगा था कि मोहन लाल बडोली की प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी हो सकती है.  इस मामले में अब मोहन लाल बडोली को क्लीन चिट मिल चुकी है.  जिसके बाद उनको दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने संभावना है.

ये भी पढ़िए: Haryana Budget 2025: महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए महीने, युवाओं के लिए 50 लाख नौकरियों का ऐलान

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT