Kurukshetra: ऐसे शुरू हुआ था कुरुक्षेत्र में महायज्ञ के दौरान विवाद! फिर हुई फायरिंग और पत्थरबाजी, वजह आई सामने

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में चल रहे 1000 कुंडीय यज्ञ के दौरान बड़ा बवाल हो गया. बताया जा रहा है कि यह हंगामा खाने को लेकर हुआ. इस दौरान गोली लगने से तीन युवक  घायल हो गए. घटना से गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी और महायज्ञ स्थल के बाहर रोड पर जाम लगा दिया. प्रदर्शनकारियों की संख्या को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक महायज्ञ में शामिल हुए कुछ युवकों ने बासी भोजन परोसने की शिकायत की.  इस दौरान कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया. इसी बीच आरोप है कि यज्ञ कार्यक्रम के आयोजक स्वामी हरि ओम दास के निजी सुरक्षा कर्मियों ने गोली चला दी. इसमें तीन युवक घायल हो गए. जिसके बाद इन तीनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है इनमें से एक की हालत गंभीर है.

लोगों ने रोड पर लगाया जाम

इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए आशीष तिवारी नाम के युवक को लोकनायक जयप्रकाश सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. आरोप है कि इस घटना से नाराज हुए लोगों ने महायज्ञ स्थल के बाहर कुरुक्षेत्र-कैथल रोड को जाम लगा दिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ी तो पुलिस ने सख्ती दिखाई और जाम खुलवाने का प्रयास किया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मामले को लेकर जांच की जारी

फिलहाल घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और स्थिति नियंत्रित में है. हालांकि, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील कर रही है. वहीं, अब इस मामले को लेकर जांच की जा रही है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हो चुके हैं शामिल

आपको बता दें कि यह महायज्ञ 18 मार्च से शुरू हुआ था और इसे 27 मार्च तक चलना था. इसके लिए यहां 1008 कुंडीय यज्ञशालाएं तैयार की गई थीं. हर दिन महायज्ञ में 100000 आहुतियां डाली जा रही थीं. इस आयोजन के आयोजक हरि ओम दास, यज्ञ सम्राट के नाम से जाने जाते हैं.

ADVERTISEMENT

वे अबतक देश के 24 राज्यों में 101 महायज्ञ का आयोजन कर चुके हैं. पूरे भारतवर्ष में उनका 108 महायज्ञ कराने का संकल्प है और इस तरह का यह 102वां आयोजन है. बता दें कि इस महायज्ञ में मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा जैसे कई बड़े नेता शामिल हो चुके हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़िए: चलती ट्रेन में मंत्री के रिश्तेदार से किन्नरों ने मांगे पैसे, नहीं देने पर दी खौफनाक सजा; तमाशबीन बने रहे लोग

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT