ट्रंप और नेतन्याहू के पीछे से मिस्र पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति!
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जब अमेरिका दौरे पर है तो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मिस्र पहुंचे हैं. खबर तो उनके गाजा पट्टी तक जाने की भी है. गाजा पट्टी जिसे लेकर फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बड़ा ऐलान कर चुके है. उसका यूरोप और मध्य पूर्व बार-बार विरोध कर रहा है. इस पूरे विवाद में ट्रंप जहां अपनी योजना को मंजूरी दे चुके है. वहीं अरब देश अपनी योजना को फाइनल कर चुके है. जिसे फ्रांस ने भी समर्थन दिया है.
ADVERTISEMENT

▌
न्यूज़ हाइलाइट्स

गाजा पट्टी से लोगों को निकाल बाहर कर पुनर्निमाण करेंगे ट्रंप

ट्रंप के गाजा पट्टी पर पुनर्निमाण के खिलाफ है यूरोप

अरब देशों ने बनाई ट्रंप से अलग पुनर्निमाण योजना

क्या है ट्रंप की गाजा पट्टी पर पुनर्निमाण योजना ?