भारत ने UAE को दिया बड़ा ऑफर, स्वदेशी एयर डिफेंस करेगा हूतियों के हमलों से रक्षा
India-UAE Relations: भारत ने UAE को बड़ा ऑफर दिया है. भारत ने पहले आर्मेनिया, फिलीपींस को ये ऑफर दिया और अब मिडिल ईस्ट के देश UAE को भी भारत ऐसा ही ऑफर दे रहा है. भारत ने स्वदेशी एयर डिफेंस प्रणाली Aakash का ऑफर देकर सबको चौका दिया है. भारत ने बीते कुछ सालों में तेजी से अपने मित्र देशों को हथियार उपलब्ध कराए है. जिसके तहत अब ऐसा ही एक ऑफर UAE को दिया है.
ADVERTISEMENT
