Breaking: भोपाल में कार से मिला 52 किलो सोना और 15 करोड़ रुपए, IT ने की कार्रवाई

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: एमपी तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कार में मिला सोना और कैश किसका है ये स्पष्ट नहीं है.

point

IT ने दो दिन पहले इंदौर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर छापा मारा था.

भोपाल में एक इंडिका कार से 10 या 20 ग्राम नहीं बल्कि कुल 52 किलो सोना पकड़ा गया है. आज की तारीख में इस सोने की कीमत 41 करोड़ रुपए के करीब है. वहीं कार से 15 करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुए हैं. आयकर की विभाग की रेड में ये कार पकड़ी गई इसके बाद ये खुलासा हुआ है. 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शुक्रवार को तड़के 2 बजे आयकर विभाग के साथ 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने रेड की कार्रवाई की. भोपाल के पास मेंडोरी के जंगलों में एक कार से 52 किलो सोना और क15 करोड़ कैश बरामद हुआ है. एमपी में दो दिन से लोकायुक्त और इंकम टैक्स की चल रही है. 

2 दिन पहले एक कंपनी के ठिकानों पर हुई कार्रवाई

आयकर विभाग ने 2 दिन पहले भोपाल और इंदौर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर छापा मारा था. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को सूचना मिली और उसी के आधार पर ये बड़ी कार्रवाई हुई. अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये सोना और कैश किसका है. कार चेतन नामके व्यक्ति पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इनपुट: रवीश पाल

यह भी पढ़ें:  

ADVERTISEMENT

महाकाल में चढ़ा इतना पैसा कि गिनने में लग जाएंगे कई दिन, हीरे-जवाहरात और सोना-चांदी भी खूब मिला
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT