Guna Violence: कर्नलगंज में पथराव के बाद तनाव, लाठी लेकर उतरे SP संजीव कुमार सिंह ने दंगाइयों को दौड़ाया

विकास दीक्षित

गुना में जारी तनाव के बीच सैकड़ों की तादाद में हिंदुओं ने मुसलमानों की बस्ती से पलायन किया है. मुस्लिमों के घर पर नकाबपोश बदमाशों ने पथराव किया और नारे लगाए. कर्नलगंज इलाका पुलिस छावनी बन गया. असामाजिक तत्वों के बीच एसपी संजीव कुमार सिंह कूद पड़े, लाठी से बदमाशों को खदेड़ दिया.

ADVERTISEMENT

गुना में बवाल के बाद तनाव बना हुआ है, पुलिस की गश्त जारी है.
गुना में बवाल के बाद तनाव बना हुआ है, पुलिस की गश्त जारी है.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

गुना में बवाल के बाद सैकड़ों की तादाद में हिंदुओं ने किया मुसलमानों की बस्ती से पलायन

point

मुस्लिमों के घर पर पथराव, नकाबपोश युवाओं ने पथराव किया और नारे लगाए

point

पुलिस छावनी बना कर्नलगंज इलाका, असामाजिक तत्वों के बीच कूद पड़े एसपी

follow on google news
follow on whatsapp