Guna Violence: कर्नलगंज में पथराव के बाद तनाव, लाठी लेकर उतरे SP संजीव कुमार सिंह ने दंगाइयों को दौड़ाया
गुना में जारी तनाव के बीच सैकड़ों की तादाद में हिंदुओं ने मुसलमानों की बस्ती से पलायन किया है. मुस्लिमों के घर पर नकाबपोश बदमाशों ने पथराव किया और नारे लगाए. कर्नलगंज इलाका पुलिस छावनी बन गया. असामाजिक तत्वों के बीच एसपी संजीव कुमार सिंह कूद पड़े, लाठी से बदमाशों को खदेड़ दिया.
ADVERTISEMENT

गुना में बवाल के बाद तनाव बना हुआ है, पुलिस की गश्त जारी है.
▌
न्यूज़ हाइलाइट्स

गुना में बवाल के बाद सैकड़ों की तादाद में हिंदुओं ने किया मुसलमानों की बस्ती से पलायन

मुस्लिमों के घर पर पथराव, नकाबपोश युवाओं ने पथराव किया और नारे लगाए

पुलिस छावनी बना कर्नलगंज इलाका, असामाजिक तत्वों के बीच कूद पड़े एसपी