बागेश्वर धाम में बनेगा देश का पहला 'हिंदू गांव', बाबा बागेश्वर ने रखी आधारशिला, जानें क्या होगा खास!
Bageshwar Dham Hindu Village :हिंदू गांव को बागेश्वर धाम परिसर में बसाया जाएगा, जिसमें करीब 1000 हिंदू परिवार रहेंगे. खास बात यह है कि इस गांव की जमीन न तो खरीदी जा सकेगी और न बेची जा सकेगी. मकान एग्रीमेंट के आधार पर दिए जाएंगे और वहां बसने वालों के लिए कुछ विशेष धार्मिक और सामाजिक शर्तें तय होंगी.
ADVERTISEMENT

बागेश्वर धाम में बनेगा हिंदू गांव.