MPPSC PCS Result 2022 के नतीजे घोषित, टॉप 10 में 6 लड़कियां, यहां देखे पूरी लिस्ट
MPPSC ने कुल 456 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसमें 394 उम्मीदवारों का चयन किया गया. हालांकि, केवल 87% पदों के लिए ही परिणाम घोषित किए गए हैं.
ADVERTISEMENT

MPPSC Result 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम शनिवार शाम घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में महिलाओं का प्रदर्शन शानदार रहा, टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल हुईं. जो उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://mppsc.mp.gov.in/) पर देख सकते हैं.
दीपिका पाटीदार बनीं टॉपर
मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2022 में दीपिका पाटीदार ने 1575 में से कुल 902.75 अंकों के साथ टॉप किया. मुख्य परीक्षा में उन्हें 1400 में से 756.75 अंक और इंटरव्यू में 175 में से 146 अंक मिले. दीपिका को डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित किया गया.
टॉप 10 की सूची:
1. दीपिका पाटीदार
2. आदित्य नारायण तिवारी
3. सुरभि जैन
4. महिमा चौधरी
5. धर्मप्रकाश मिश्रा
6. शानू चौधरी
7. स्वाति सिंह
8. उमेश अवस्थी
9. कविता देवी यादव
10. प्रत्युष श्रीवास्तव
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
इन सभी का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है. चयनित उम्मीदवारों की पूरी सूची MPPSC की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
456 पदों के लिए निकली थी भर्ती, 394 का हुआ चयन
MPPSC ने कुल 456 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसमें 394 उम्मीदवारों का चयन किया गया. हालांकि, केवल 87% पदों के लिए ही परिणाम घोषित किए गए हैं. शेष 13% पदों के लिए चयन सूची अभी लंबित है, क्योंकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% आरक्षण देने से संबंधित मामला मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में विचाराधीन है.
ADVERTISEMENT
महिला सशक्तिकरण की झलक
इस साल महिलाओं की शानदार सफलता ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा की प्रगति को स्पष्ट किया है. चयनित उम्मीदवारों ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और मार्गदर्शकों को दिया. राज्य प्रशासनिक सेवाओं के उच्च पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा को प्रदेश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT