MP Weather: नए साल में शीतलहर से कांपा MP, सबसे ठंडा रहा पचमढ़ी; IMD ने दिया बड़ा अलर्ट! 

न्यूज तक

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. नए साल की शुरुआत में प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं. कई शहरों में घना कोहरे के साथ शीतलहर चल रही है. राजधानी भोपाल समेत जबलपुर और ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में कोहरा के साथ भीषण ठंड पड़ रही है.

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में है.
मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में है.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

ठंड ने कंपकंपाई राजधानी, दिनभर चली शीतलहर

point

घने कोहरे की वजह से कई शहरों में विजिबिलिटी 50 M हुई

point

शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने दिया बड़ा अलर्ट 

मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. नए साल की शुरुआत में प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं. कई शहरों में घना कोहरे के साथ शीतलहर चल रही है. राजधानी भोपाल समेत जबलपुर और ग्वालियर चंबल संभाग में भयानक ठंड पड़ रही है. सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा है. जहां पर तापमान 3 डिग्री के आसपास चला गया. 

भोपाल में तापमान 18.3 डिग्री और रात को 8.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शीतलहर और हल्का से मध्यम कोहरा छाने की चेतावनी दी है. ग्वालियर, मुरैना, भिंड और अन्य इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है. साल के पहले दिन बुधवार सुबह लोगों को ठंड ने कंपकंपा दिया. सुबह से ही कई शहर कोहरे की चादर में लिपटे रहे. ग्वालियर-चंबल समेत भोपाल, शाजापुर और उज्जैन में इतना घना कोहरा रहा कि विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई.

MP में नए साल में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक; उज्जैन, ग्वालियर और चंबल समेत कई जिलों में छाया कोहरा

बन गई है कोल्ड डे जैसी कंडीशन

मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी में 20 से 22 दिन तक शीतलहर चल सकती है. मंगलवार-बुधवार की रात में कई शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया. भोपाल, रायसेन, शिवपुरी, बालाघाट, सिवनी, उमरिया, उज्जैन,रीवा, नौगांव, सीधी, नर्मदापुरम, जबलपुर, सतना, गुना में कोल्ड डे जैसी स्थिति रही.

यह भी पढ़ें...

खबर को विस्तार से समझने के लिए देखें वीडियो

इन इलाकों में शीत लहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने गुरुवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहेगा. वहीं, नीमच, मंदसौर, जबलपुर, पन्ना और रीवा में शीतलहर चल सकती है.

ये भी पढ़ें: भोपाल गैस ट्रेजेडी: 41 साल क्यों पड़ा रहा 3,370 क्विंटल जहरीला कचरा

    follow on google news
    follow on whatsapp