बाप के इलाज के लिए बेड पर खड़ा रहा मासूम, हाथ में थामी सलाइन बोतल… इंसानियत को झकझोर देने वाला वीडियो!

News Tak Desk

MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अस्पताल में स्टैंड नहीं होने के कारण एक बच्चा पिता की सलाइन बोतल पकड़कर बेड पर खड़ा है. मामले के सामने आने के बाद से प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया है और साथ ही तीन नर्सों को नोटिस भी जारी किया है.

ADVERTISEMENT

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब
तस्वीर: स्क्रीनग्रैब
social share
google news
follow on google news
follow on whatsapp