'मेरी भगवान से सीधी बात..' BJP विधायक बोलीं- जो लोकतंत्र बेचेगा, अगले जन्म में भेड़, बकरी, कुत्ता बनेगा!
मध्यप्रदेश की फायरब्रांड बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का एक बयान वायरल हो गया है. मंच से बोलते हुए उन्होंने वोट बेचने वालों पर सीधा हमला बोला. कहा, 'जो लोग वोट के बदले पैसे-साड़ियां-दारू लेते हैं, वो पक्के अगले जन्म में जानवर बनेंगे.'

मध्यप्रदेश की फायरब्रांड बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का एक बयान वायरल हो गया है. मंच से बोलते हुए उन्होंने वोट बेचने वालों पर सीधा हमला बोला. कहा, 'जो लोग वोट के बदले पैसे-साड़ियां-दारू लेते हैं, वो पक्के अगले जन्म में जानवर बनेंगे.'
इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि 'मेरी भगवान से सीधी बातचीत होती है, जो ये काम करेगा वो उसका फल भोगेगा.' महू विधानसभा के हासलपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उषा ठाकुर ने वोट बेचने की मानसिकता पर जमकर भड़ास निकाली.
वो इंसाल कहलाने लायक नहीं...
उषा ठाकुर ने कहा- उन्होंने लाडली बहना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि 'इतना सब कुछ मिलने के बाद भी अगर कोई 1000-500 रुपये लेकर वोट बेच दे, तो वो इंसान कहलाने लायक नहीं है.'
यह भी पढ़ें...
उषा ठाकुर ने आगे कहा- मैं बहुत खराब बात कहती हूं, जिसके लिए दादा टोकते हैं कि दीदी इतना बुरा मत बोला करो.. तो मैंने कहा सच तो कहना पड़ेगा. लोकतंत्र में हम वोट डालने जाते हैं. कोई देखता है क्या आप अकेले होते हैं. और परमात्मा होते हैं और किसी ने कुछ ले भी लिया हो तो अपना इमान मत गंवाओ. वोट बस भाजपा को करें, जो राष्ट्र धर्म की सेवा कर रही है."










