चपरासी ने जांच डालीं यूनिवर्सिटी एग्जाम की कॉपियां, 5 हजार कमाए भी; मामला खुला तो मचा हड़कंप
एमपी के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में शहीद भगत सिंह शासकीय पीजी कॉलेज से जुड़ा है. यहां परीक्षा की कॉपियों की जांच किसी प्रोफेसर ने नहीं, बल्कि एक प्यून ने की है! हैरानी की बात ये है कि छात्रों के भविष्य को दांव पर लगाते हुए मात्र चपरासी को कॉपियां जांचने के लिए दे दी गईं और कुछ कमाई भी कर ली.
ADVERTISEMENT

एमपी अजब है, जहां से यूनिवर्सिटी की कापियां प्यून द्वारा जांचे जाने का मामला सामने आया है.