छिंदवाड़ा से पति बंटी की जीत के लिए पत्नी शालिनी साहू मैदान में? कमलनाथ को बता दिया 'हवा-हवाई'

ADVERTISEMENT
विवेक बंटी साहू की पत्नी साहू भी पति के लिए प्रचार कर रही हैं नकुलनाथ से चुनौती के सवाल पर शालिनी साहू ने कहा कि कोई चुनौती नहीं हैं, जिसने विकास किया है वो बाजी मारेगा.
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा (Chhindwara Loksabha) सीट पर दिलचस्प मुकाबला नजर आ रहा है. एक तरफ जहां नकुलनाथ के लिए उनका पूरा नाथ परिवार मैदान में उतरा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के लिए भाजपा के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ भी जमकर प्रचार कर रही हैं. वहीं विवेक बंटी साहू की पत्नी साहू भी पति के लिए प्रचार कर रही हैं. शालिनी साहू पति की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि वे किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही हैं और कैसे कांग्रेस से अलग हैं. एमपी तक ने शालिनी साहू से खास बातचीत की, देखें ये रिपोर्ट...
शालिनी साहू का कहना है कि वे महिला आरक्षण, लाड़ली बहना योजना, और लाड़ली लक्ष्मी जैसी स्कीमों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही हैं. उनका कहना है कि मोदी सरकार के विकास के आधार पर हम वोट मांगने जा रहे हैं.
हममें और कांग्रेस में जमीन आसमान का अंतर...
नकुलनाथ से चुनौती के सवाल पर शालिनी साहू ने कहा कि कोई चुनौती नहीं हैं, जिसने विकास किया है वो बाजी मारेगा. शालिनी साहू ने कहा कि उनके (कांग्रेस) प्रचार और हमारे प्रचार में जमीन आसमान का अंतर है. हम जमीनी नेता हैं और वे सिर्फ प्रचार के समय ही आते हैं. वो बैठते हैं चेयर पर, हम बैठते हैं बालों के बीच में. परिवार-परिवार बोलने से परिवार बनता नहीं हैं, परिवार के बीच में 365 दिन देने पड़ते हैं, तभी वो परिवार बनता है. हम न हेलीकॉप्टर से जाते हैं, हमारे लिए जमीनी स्तर का कार्यकर्ता इंतजाम करते हैं.