प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन समर्थन वाले बैग को लेकर संसद में हंगामा, BJP ने निकाला नया एंगल

रूपक प्रियदर्शी

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Priyanka Gandhi Palestine Bag: प्रियंका गांधी जब से लोकसभा सांसद बने संसद में आईं, रोज कुछ नए तरीके से सरकार से विरोध जता रही हैं. गौतम अदाणी के खिलाफ राहुल गांधी की मुहिम को पुश देने के लिए कभी अदाणी का स्टिकर लगाया. कभी मास्क तो कभी बैग लेकर संसद में ध्यान खींचा. अदाणी का मामला थोड़ा ठंडा पड़ा तो प्रियंका गांधी ने बिलकुल कुछ ऐसा किया जो कांग्रेस या विपक्ष के बाकी सांसदों यहां तक कि राहुल गांधी ने भी नहीं किया. फिलिस्तीन का कुछ ऐसे समर्थन कर दिया. 

Palestine लिखा बैग लेकर संसद में पहुंची प्रियंका

प्रियंका गांधी की झोला लटकाए ये फोटो इंटरनेट पर वायरल है जिस पर इंग्लिश में Palestine लिखा हुआ था. मैसेज था-फिलिस्तीन आजाद होगा. बैग पर Palestine के साथ कुछ कलरफुल फिलिस्तीनी सिंबल इमेज बने थे जिसमें एक इमेज कटे तरबूज का भी है. फिलिस्तीनी कल्चर में तरबूज की बहुत मान्यता है. एकजुटता दिखाने के लिए कटे तरबूज की तस्वीर, इमोजी का इस्तेमाल होता है. 

फिलिस्तीन के 8 प्रतीक चिह्न ऐसे हैं, जो फिलिस्तीन के कल्चर और इजराइल के विरोध को दिखाते हैं. प्रियंका के बैग पर 
कैफियेह, तरबूज, जैतून की शाखा, फिलिस्तीन कढ़ाई, शांति का प्रतीक का कबूतर बना दिखा. बैग पर फिलिस्तीन झंडे का लाल, हरा, सफेद और काला रंग भी है.

ADVERTISEMENT

प्रियंका ने बताया किसने दिया बैग?

प्रियंका के हाथ में बैग तब भी था जब कांग्रेस के सांसद संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. प्रियंका ने कहा कि उनकी एक सहेली ने जो फिलिस्तीन की है उसने बैग दिया. बीजेपी और ट्रोल एक्टिव हुए तो प्रियंका गांधी ने इसे पहनावे का पार्ट बता दिया. लिखा-मैं कैसे कपड़े पहनूंगी, इसे कौन तय करेगा. मैं जो चाहूंगी, वही पहनूंगी.

प्रियंका गांधी के प्रो Palestine इस बैग ने संसद के अंदर और बाहर तहलका मचा दिया. बीजेपी को इसमें प्रो मुसलमान दिखने लगा. तुष्टिकरण का बैग नाम दिया. 

ADVERTISEMENT

फिलिस्तीन का सपोर्ट कर रहीं प्रियंका

जब से लड़ाई चल रही है प्रियंका गांधी फिलिस्तीन का समर्थन कर रही हैं. वायनाड में चुनाव लड़ते समय भी प्रियंका गांधी ये नहीं भूलीं कि फिलिस्तीन में मासूमों का कत्लेआम हो रहा है. पिछले ट्वीट में उन्होंने याद दिलाया कि गाजा में 7000 लोगों की हत्या के बाद भी और हिंसा का सिलसिला नहीं रुका है. इन 7000 लोगों में से 3000 मासूम बच्चे थे. इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के लिए दुनिया भर में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं. इजरायल में भी जमकर विरोध हो रहा है लेकिन नेतन्याहू कदम पीछे करने के लिए तैयार नहीं हैं. भारत में बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ खुलकर किसी ने बोलने की हिम्मक जुटाई तो वो प्रियंका गांधी हैं.  गाजा में इजरायली सरकार के एक्शन को नरसंहारकारी कहने से नहीं चूकीं प्रियंका गांधी. 

ADVERTISEMENT

राजीव गांधी के वक्त से भारत फिलिस्तीन के लिए सॉफ्ट रहा है. फिलिस्तीनी नेता यासर अराफात सिर्फ दुनिया के एक बड़े नेता नहीं थे. गांधी परिवार के करीबी माने गए. फिलिस्तीन अपनी लड़ाई में गांधी परिवार और कांग्रेस के समर्थन को नहीं भूला. हाल में फिलिस्तीन के राजदूत अबेद एलराज़ेग अबू जाजर आए तो प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे. मुलाकात का बहाना ये बना कि उन्होंने प्रियंका गांधी को वायनाड का चुनाव जीतने पर बधाई दी. 

हिंदु और ईसाई के लिए संसद में उठाई आवाज

प्रियंका गांधी फुल फॉर्म में आ चुकी हैं. फिलिस्तीन के लिए संसद के बाहर ऐसे लड़ीं. सरकार बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों के लिए संसद के अंदर आवाज उठाई. लोकसभा में प्रियंका गांधी ने प्रश्नकाल में सरकार से सवाल पूछ किया। 

फिलिस्तीन में भयंकर लड़ाई चल रही है. इजरायल और हमास की जंग एक साल से ज्यादा समय से चल रही है. अक्तूबर में जंग के एक साल पूरे हो गए लेकिन अभी तक युद्ध विराम का रास्ता नहीं निकल रहा है. दोनों तरफ से लोग मारे जा रहे हैं. फिलिस्तीन के 45 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. 

दुनिया में तहलका मचा हुआ है. भारत में चर्चा तो हुई लेकिन इतना हल्ला नहीं मचा. भारत सरकार ने भी वन साइड कोई स्टैंड नहीं लिया है. सितंबर में अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की थी. फिलिस्तीन के लिए हमदर्दी के बाद भी भारत सरकार इजरायल के खिलाफ नहीं गई. पीएम मोदी ने नेतन्याहू से मेलजोल बनाए रखा है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT