कांग्रेस ने केजरीवाल के सामने उतारा शीला दीक्षित के बेटे को, क्या संदीप ले पाएंगे अपनी मां की हार का बदला?

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

 Sandeep Dixit and Arvind Kejriwal
Sandeep Dixit and Arvind Kejriwal
social share
google news

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद इन नामों का ऐलान किया गया.  

इस सूची में सबसे खास नाम पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित का है, जिन्हें नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. यह वही सीट है जहां से अरविंद केजरीवाल ने 2013 और 2015 के चुनावों में शीला दीक्षित को हराया था. इस बार संदीप दीक्षित अपनी मां की हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेंगे.  

संदीप दीक्षित और अरविंद केजरीवाल का हाई-प्रोफाइल मुकाबला 

नई दिल्ली सीट पर मुकाबला खासा दिलचस्प हो गया है. संदीप दीक्षित लंबे समय से अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला अरविंद केजरीवाल से होने की संभावना है, जो इसे हाई-प्रोफाइल बना रहा है.  

ADVERTISEMENT

बीजेपी के संभावित उम्मीदवार के रूप में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का नाम चर्चा में है. अगर यह तय होता है, तो यह मुकाबला दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच होगा.  

यहां देखें लिस्ट

अनिल चौधरी बनाम अवध ओझा का मुकाबला 

पटपड़गंज सीट पर कांग्रेस ने पूर्व दिल्ली अध्यक्ष अनिल चौधरी को आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अवध ओझा के खिलाफ खड़ा किया है. वहीं, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन को एक बार फिर मौका दिया गया है.  

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने नई पीढ़ी को भी मौका देते हुए कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त और नांगलोई जट से एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष रोहित चौधरी को मैदान में उतारा है. मुस्तफाबाद से अली मेहंदी कांग्रेस के युवा चेहरे के रूप में चुनाव लड़ेंगे.  

ADVERTISEMENT

AAP और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की अटकलों पर विराम लग गया है. दोनों दलों के शीर्ष नेताओं ने साफ कर दिया है कि वे दिल्ली चुनाव अकेले लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी ने अब तक 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि बीजेपी अपनी सूची जल्द जारी करेगी.  

दिल्ली की राजनीति अब त्रिकोणीय मुकाबले की ओर बढ़ रही है, जहां कांग्रेस, आप, और बीजेपी अपने-अपने दांव खेल रही हैं.  

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT