HMPV का पहला केस आया सामने, बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची पाई गई पॉजिटिव

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

HMPV
भारत में HMPV का पहला केस सामने आया
social share
google news

HMPV Virus: दुनियाभर को झकझोर देने वाली कोविड-19 महामारी के बाद अब HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) ने दस्तक दी है. चीन के बाद इस वायरस का पहला मामला भारत के बेंगलुरु में सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में इस वायरस की पुष्टि हुई है.  

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस मामले की जांच सरकारी लैब में नहीं की गई है, लेकिन निजी अस्पताल की रिपोर्ट पर भरोसा किया जा सकता है. HMPV आमतौर पर बच्चों में ही डिटेक्ट होता है, और फ्लू सैंपल्स में इसकी मौजूदगी 0.7% तक पाई जाती है. हालांकि, इस वायरस के स्ट्रेन की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.  

HMPV वायरस के लक्षण क्या हैं? 

HMPV वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह होते हैं. इनमें शामिल हैं:  
- खांसी या गले में खराश  
- नाक बहना  
- सांस लेने में कठिनाई  
- गले में घरघराहट  

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है. गंभीर मामलों में यह सांस से जुड़ी जटिल बीमारियों का कारण बन सकता है.  

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड के बीच हुई बारिश, गिरा पारा, Sattelite फोटो में देखें बादल और कोहरा

दिल्ली में मेडिकल एडवायजरी जारी 

HMPV वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की है. हेल्थ सर्विस की डायरेक्टर जनरल डॉ. वंदना बग्गा ने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर इस चुनौती से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की.  

ADVERTISEMENT

सिफारिशों के तहत अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं:  
- संदिग्ध मामलों के लिए सख्त आइसोलेशन प्रोटोकॉल लागू करें.  
- IHIP पोर्टल पर सभी मामलों की जानकारी तुरंत साझा करें.  
- SARI (Severe Acute Respiratory Infection) मामलों और लैब द्वारा पुष्ट किए गए इन्फ्लूएंजा मामलों का रिकॉर्ड रखें.  
- हल्के लक्षणों वाले मामलों के लिए पैरासिटामोल, एंटीहिस्टामाइन, ब्रोन्कोडायलेटर्स और कफ सिरप की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें.  

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- BPSC स्टूडेंट्स के समर्थन में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर गिरफ्तार, सुबह साढ़े तीन बजे उठा ले गई पुलिस

क्या है HMPV नया वायरस ?

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, HMPV कोई नया वायरस नहीं है. इसे पहली बार 2001 में डिटेक्ट किया गया था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेरोलॉजिक साक्ष्यों के आधार पर यह वायरस 1958 से मौजूद हो सकता है.  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT