ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की हुई शादी, UPSC की परीक्षा पास किए बगैर बन गईं थी IAS?

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Anjali Birla Wedding: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने मंगलवार को बिजनेसमैन अनीश राजानी से शादी की. आज कोटा में नवविवाहित जोड़े के लिए एक शानदार वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया गया है. शादी के बाद नवदंपति को देशभर की जानी-मानी हस्तियों से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. अंजलि की शादी इन दिनों काफी चर्चा में है, क्योंकि वे एक IAS अधिकारी हैं और उनके परिवार का नाम भी राजनीति और प्रशासन में बड़ा है.

अंजलि बिरला की सफलता और विवाद

अंजलि बिरला के सक्सेस और उनके बारे में लोग काफी बात करते हैं, खासकर तब जब उनके पिता ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया था. उस वक्त सोशल मीडिया पर अंजलि की आईएएस बनने को लेकर सवाल उठे थे. कई लोगों ने अंजलि पर आरोप लगाए थे कि वे अचानक से आईएएस बन गईं, और सवाल उठाए गए थे कि उन्होंने पहली बार ही यूपीएससी परीक्षा पास कैसे की. इस पर चर्चा तेज हो गई और कई लोग उनकी सफलता को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे थे.

अंजलि बिरला की कहानी

राजस्थान के कोटा लोकसभा सीट से संसद पहुंचे ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला एक IAS अधिकारी हैं. अंजलि ने UPSC की परीक्षा में अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल की थी. वर्तमान में वह रेल मंत्रालय में सेवा दे रही हैं. ओम बिरला की पत्नी अमिता बिरला और दो बेटियां, आकांक्षा और अंजलि हैं. अंजलि की एजुकेशन जर्नी भी बहुत इंस्पायर करने वाली रही है. उनकी शुरुआती पढ़ाई कोटा के सोफिया स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने DU के रामजस कॉलेज से Political Science की पढ़ाई की. इस दौरान उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी और पहले ही अटेंप्ट में सफलता हासिल कर ली.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अंजलि बिरला पर उठे सवाल

अंजलि ने 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. रिजल्ट अगस्त 2020 में आए. अंजलि का नाम रिजल्ट में था, लेकिन सोशल मीडिया पर ओम बिरला के परिवार का नाम भी चर्चा में आ गया. खासकर, यह सवाल उठाए गए थे कि अंजलि बिरला ने पहले प्रयास में कैसे इतनी बड़ी सफलता हासिल की. सोशल मीडिया पर लोगों ने अंजलि के आईएएस बनने को लेकर कई तरह की बातें की थीं, सवाल किया गए कि क्या उन्हें बिना मेहनत के यह सफलता मिल गई?

क्या सच में बिना परीक्षा के आईएएस बनीं अंजलि बिरला?

दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम 4 अगस्त 2019 को घोषित हुआ था. इसमें 927 पदों के लिए 829 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया. बाकी 98 पदों के लिए रिजर्व लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 89 उम्मीदवारों के नाम थे. अंजलि बिरला का नाम रिजर्व लिस्ट में 67वें नंबर पर था. यह स्पष्ट करता है कि अंजलि ने अपनी मेहनत से यह सफलता हासिल की थी, और उनकी सफलता को लेकर उठाए गए सवाल पूरी तरह निराधार थे.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT