ओलंपियन पीवी सिंधु दुल्हन बनने को तैयार, कौन हैं उनके होने वाले पति वेंकट दत्‍ता साईं?

कीर्ति राजोरा

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

PV Sindhu Marriage: एक बड़ी ही पुरानी कहावत है कि पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब, लेकिन देश की बेटी पुसर्ला वेंकट सिंधु यानी पीवी सिंधु ने इस कहावत को गलत साबित कर दिखाया है. बुलंदी की नई कहावत रच सिंधु ने न सिर्फ अपनी पढ़ाई-लिखाई करने के साथ देश का नाम कई बार ऊंचा किया है बल्कि देश में दूसरों के लिए भी मिसाल पेश की है. 8 साल की उम्र में ही बैडमिंटन खेलना शुरू किया. 2009 में पहला इंटरनेशनल मेडल जीता, 17 साल की उम्र में वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप किया, दो बार देश को ओलंपिक जिताया और अब देश की यही बेटी सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रही है. कौन है वेंकट दत्ता साईं जिससे पीवी सिंधु करने जा ही हैं शादी और क्या है दोनों की अचानक होने वाली शादी के पीछे की कहानी बताएंगे न्यूज तक के खास शो चर्चित चेहरा में.

कौन हैं पीवी सिंधु के होने वाले पति?

भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु शादी के लिए तैयार हैं. 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में सिंधु वेंकट दत्ता साईं के साथ सात फेरे लेंगी. हैदराबाद के रहने वाले वेंकट दत्ता साईं पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीस के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर भी हैं. पोसाइडेक्स भारत में मुख्य रूप से डेटा मैनेजमेंट का काम करती है. मौजूदा समय में यह भारत के 7 सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में अपनी सर्विस देती है. वेंकट दत्ता साईं के पिता जी.टी. वेंकटेश्वर राव इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और इंडियन रेवेन्यू सर्विस में अधिकारी रह चुके हैं. इंटेरेस्टिंग बात यह है कि पिछले महीने ही पीवी सिंधु ने इस कंपनी का नया लोगो लॉन्च किया था और अब एक महीने के अंदर उनकी शादी भी तय हो गई. यानी बैडमिंटन कोर्ट में दुनिया के कई दिग्गजों को परास्त करने वाली यह सुपर स्टार अब दुल्हन बनेगी. 

इस बारे में सिंधु के पिता पीवी रमना ने एक इंटरव्यू में बताया - दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ. सिंधु की ट्रेनिंग को देखते हुए दोनों परिवारों ने फैसला लिया कि 22 दिसंबर को शादी होगी और 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्‍शन. जनवरी से सिंधू अगले सीजन के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी तब सिंधु काफी बिजी रहने वाली हैं.

वेंकट दत्ता की पढ़ाई और कैरियर

बात करें सिंधु के होने वाले दूल्हे की तो वेंकट दत्‍ता साईं ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्‍टडीज में डिप्‍लोमा किया है. 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन से अपना बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया. इसके बाद उन्‍होंने इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन टेक्‍नोलॉजी बैंगलोर से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्‍टर्स डिग्री पूरी की. वेंकट दत्‍ता साई ने जेएसडब्‍ल्‍यू के साथ इंटर्न और इन-हाउस कंसलटेंट के तौरक पर भी काम किया है. उन्‍होंने अपनी लिंकडीन प्रोफाइल पर लिखा है - फाइनेंस और इकोनॉमी में मेरा बीबीए आईपीएल टीम के मैनेजमेंट की तुलना में बहुत कम है, लेकिन मुझे ये एक्सेप्ट करना चाहिए कि मैंने इन दोनों एक्सपीरियंस से बहुत कुछ सीखा है. 

ADVERTISEMENT

पीवी सिंधु के पिता रहे हैं वॉलीबॉल खिलाड़ी

बात पीवी सिंधु की तो तेलंगाना के हैदराबाद में 5 जुलाई 1995 को पीवी सिंधु का जन्म पिता पीवी रमन्ना और मां पी. विजया के घर हुआ, जो खुद वॉलीबॉल के खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन बेटी पीवी सिंधु ने बैडमिंटन को चुना. महज 8 साल की उम्र में ही सिंधु ने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था. कहते है जब साल 2001 में पुलेला गोपीचंद ने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीता था, उस समय सिंधु ने सोच लिया था कि उन्हें बड़ी होकर शटलर बनना है. महबूब अली की देखरेख में बैडमिंटन की बेसिक ट्रेनिंग सिकंदराबाद के रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिगनल इंजीनियरिंग ग्राउंड से शुरू की थी. इसके बाद सिंधु ने पुलेला गोपीचंद की हैदराबाद स्थित गोपीचंद एकेडमी में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था.

2009 में शुरू किया था करियर

बैडमिंटन से नेशनल लेवल पर धूम मचाने के बाद सिंधू ने अपना इंटरनेशनल करियर साल 2009 में शुरू किया. साल 2012 में सिंधु ने 17 साल की उम्र में वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में 20 खिलाड़ियों में शीर्ष अपनी जगह बना ली थी. 2013 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वो साल 2014 में वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेंम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने साल 2016 में रियो डी जिनेरियो ओलंपिक और तोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. सिंधु को भारत की सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है जिन्होंने 2017 में करियर की बेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग नंबर दो हासिल की. पीवी सिंधु को साल 2013 में अर्जुन अवॉर्ड, साल 2015 में पद्मश्री पुरस्कार और साल 2016 में राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

ADVERTISEMENT

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पीवी सिंधू की कमाई लगभग 7.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं यानी कि भारतीय रुपयों में 60 करोड़ रुपये के आस-पास. पीवी सिंधू की कमाई साल 2018 में 8.5 मिलियन डॉलर, 2019 में 5.5 मिलियन डॉलर, 2021 में 7.2 मिलियन डॉलर और 2022-2023 में 7.1 मिलियन डॉलर रही...अब देश की ये बेटी बहुत जल्द दुल्हनिया बनने जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT