आज चर्चित चेहरा में गाथा ऐसे महावीर की जो अपने आखिरी शणों में जय भवानी का नाम लेते हुए अपने प्राण स्वराज पर न्यौछावर कर गए... ये कोई और नहीं मराठा साम्राज्य के सितारे छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज थे.. इसी वीर योद्धा की कहानी बताती है विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म छावा, जिसका मतलब होता है शेर का बच्चा...इसी नाम से शिवाजी महाराज बेटे संभाजी को पुकारते थे... कहते हैं महज 22 साल की उम्र में संभाजी महाराज ने शेर से जंग जीती थी, 120 युद्ध लड़े लेकिन एक भी नहीं हारे... शौर्य और पराक्रम ऐसा कि दुश्मन तक उनके जैसा बेटा पाने की इच्छा रखता था... लेकिन इसी वीर योद्धा की पीठ पर उनके अपने ही साथियों ने छुरा घोंप दिया और मुगल शासक औरंगजेब से जाकर मिल गए... छत्रपति संभाजी महाराज को बंधी बना लिया और फिर वो सुलूक किया गया, जिसे सुन किसी की भी रूह कांप जाए... चर्चित चेहरा में आज कहानी छत्रपति संभाजी महाराज की...