किसी को छप्पड़ फाड़कर मिलता है तो किसी का घड़ा बूंद-बूंद से भरता.. चर्चित चेहरा में आज जिसकी बात हो रही है उन्हें दूसरे वाले ऑप्शन के जरिए वो सब कुछ मिला है जिसके लिए उन्होंने और उनके परिवार ने खूब पापड़ बेले हैं.. नाम है फिजिक्सवाला यानी अलख पांडे, जिनका बचपन आर्थिक तंगी में बीता.. गरीबी इतनी आ गई कि कंस्ट्रक्शन ठेकेदार पिता को बच्चों को पढ़ाने के लिए पहले घर का एक हिस्सा बेचना पड़ा लेकिन ये भी काफी नहीं था फिर पूरा घर ही मजबूरी में बेचना पड़ गया.. अलख को बनना तो एक्टर था लेकिन शायद ये डेस्टिनी को मंजूर नहीं था.. बचपन से जवानी आते-आते दौर भी बदल गया.. ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते आज अलख उस कोचिंग इंस्टीस्यूट के मालिक हैं जो देश की यूनिकॉर्न कंपनीज में से एक है.. अब तो फिजिक्सवाला की कंपनी आईपीओ लाकर शेयर मार्केट में लिस्टेड होने की तैयारी कर रही है.