इमरान प्रतापगढ़ी के लिए राहुल गांधी के फैसले ने बदली जिंदगी, ऐसे भरी हुंकार!
संसद में गूंजी ये शायरी अब आम शेरो-शायरी नहीं. देश के सबसे बड़े विवादित वक्फ संशोधनबिल के खिलाफ उठी चिंगारी की तरह है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू जब वक्फ बिल को संसद में खड़े होकर देश की सबसे बड़ी जरूरत बता रहे थे तब इससे और इस जैसे कई शेरों से कांग्रेस के शायर सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सरकार को चेता रहे थे. इमरान प्रतापगढ़ी 24x7 365days वायरल रहने वाले नेता हैं. करारे भाषण, सियासत और इंसानियत के हित वाली दलीलें, शेरो-शायरी बाकी बहुत सारे नेताओं से अलग बना गई. आज चर्चित चेहरा इसलिए उन्होंने राज्यसभा में वक्फ बिल के खिलाफ ऐसा भाषण दिया जिससे खूब चर्चा हो रही है. कांग्रेस अपने नौजवान नेता के हौसले से गदगद क्यों न हो. कौन हैं इमरान प्रतापगढ़ी, कैसे मिले राहुल गांधी को, कैसे राहुल गांधी से कुछ मिनटों की मुलाकात ने बदल दी एक शायर की जिंदगी. एक मिडिल क्लास फैमिली जिसके पिता डॉक्टर हैं उसका आज कांग्रेस हाईकमान में उठना-बैठना है. कैसे प्रतापगढ़ से निकलकर देखते-देखते इमरान ने राजनीति में कमा लिया इतना बड़ा नाम, यही सब बताएंगे चर्चित चेहरा के आज इस एपिसोड में.. #imranpratapgarhi #waqfamendmentbill #charchitchehra #waqfbill #congress #rahulgandhi #loksabha #rajyasabha

ADVERTISEMENT