Savarkar: सावरकर पर सिद्धारमैया, डीके ने लिया बड़ा फैसला तो मचा हंगामा
Savarkar
ADVERTISEMENT
Savarkar
2 साल में वक्त ऐसा बदला कि कर्नाटक में बीजेपी विपक्ष की पार्टी हो गई. कांग्रेस सत्ता में आ गई. सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार के हाथों में पावर आया. उसी पावर का इस्तेमाल करते हुए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सावरकर की फोटो उतारने का फैसला किया है लेकिन फैसला विधानसभा स्पीकर पर छोड़ा है क्योंकि विधानसभा के सारे काम स्पीकर के सिगनेचर से होते हैं. सावरकर की फोटो हटाने की अटकलों से ही भारी पैनिक मचा है. कर्नाटक से लेकर दिल्ली, मुंबई तक बीजेपी विरोध कर रही है.
#SavarkarPoster #KarnatakaGovernment
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT