Yusuf Pathan ने क्या कांड किया कि लपेटे में आ गए? | Charchit Chehra
अच्छी चाय की चुस्की सबको पसंद है लेकिन जब आपका राज्य जल रहा हो और आप चाय इंजॉय करते हुए तस्वीर डाल दें तो विरोधियों को तो मौका मिलेगा ही. विरोधी कह रहे हैं बंगाल में मुर्शीदाबाद जल रहा है और ममता के सांसद युसुफ पठान इंजॉय कर रहे हैं. मुर्शीदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हिंसा भड़की हुई है. सवाल उठने ही थे. युसुफ पठान मुर्शीदाबाद जिले के तीन संसदीय क्षेत्रों में से एक बहरामपुर से लोकसभा सांसद जो ठहरे. इसलिए चर्चित चेहरा बन गए हैं युसुफ पठान.

ADVERTISEMENT