2025 में शनि की बदलेगी चाल: किस पर साढ़ेसाती, किस पर ढैय्या और क्या होगा प्रभाव?

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

साल 2025 ज्योतिष शास्त्र के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण रहेगा. इस साल कई ग्रहों का गोचर होगा, लेकिन शनि के परिवर्तन को विशेष रूप से अहम माना जा रहा है. यह बदलाव कुछ राशियों के लिए नई चुनौतियां लाएगा तो कुछ के लिए राहत. आइए जानते हैं कि 2025 में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या किन राशियों को प्रभावित करेगी और इसका क्या असर होगा. 

2

2/8

शनि का नया परिवर्तन 2025 में क्यों खास? साल 2025 में 29 मार्च को शनि अपनी वर्तमान स्थिति को छोड़कर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर का असर कई राशियों पर देखने को मिलेगा. शनि का यह बदलाव कुछ राशियों पर साढ़ेसाती का आगाज करेगा और कुछ पर इसे समाप्त करेगा.  

3

3/8

किन राशियों पर होगी शनि की साढ़ेसाती? 2025 में शनि के मीन राशि में प्रवेश के बाद मेष राशि पर साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. इस प्रकार, शनि की साढ़ेसाती कुंभ, मीन और मेष राशि पर प्रभावी रहेगी. वहीं, ढैय्या की बात करें तो यह वृश्चिक और धनु राशि से समाप्त होकर सिंह और कर्क राशि पर शुरू होगी.  

4

4/8

मेष राशि पर चढ़ती साढ़ेसाती: शनि की साढ़ेसाती का चढ़ता चरण मेष राशि पर शुरू होगा. इस दौरान मेष राशि के जातकों को जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी ओर, मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी, जिससे मकर राशि के जातकों को धीरे-धीरे लाभ मिलना शुरू होगा. शनि के उतरते चरण से जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना रहेगी.  

5

5/8

शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण: शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण अक्सर शुभ माना जाता है. वर्तमान में शनि का अंतिम चरण मकर राशि पर चल रहा है. यदि जातकों ने अपने जीवन में ईमानदारी और परिश्रम से काम किया है, तो इस चरण में उन्हें अच्छा फल मिलेगा.  

6

6/8

साढ़ेसाती में कैसे पाएं शनि का आशीर्वाद?: शनि की साढ़ेसाती के दौरान जीवन में सफलता पाने और शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें: कठिन परिश्रम करें और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें. गरीबों और मजदूरों का सम्मान करें और उनकी मदद करने का प्रयास करें. जरूरतमंदों को दान दें और शनि से जुड़े उपाय करें.  

7

7/8

विशेष सुझाव: साढ़ेसाती के दौरान धैर्य और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें. यह समय कठिन हो सकता है, लेकिन यह आपके जीवन में अनुशासन और स्थायित्व लाने का भी काम करता है.  

8

8/8

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिषीय विश्लेषण पर आधारित है. किसी भी उपाय को अपनाने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp