पिता को बचपन में खोया, मां ने संभाला घर...अब बेटी बनी UPSC टॉपर! जानिए AIR-7 आयुषी बंसल की संघर्षभरी कहानी
Ayushi Bansal UPSC Topper : ग्वालियर की आयुषी बंसल ने तीसरी बार UPSC में चयनित होकर इतिहास रच दिया है. पिता के निधन के बाद मां ने अकेले जिम्मेदारी निभाई और बेटी को मंज़िल तक पहुंचाया. आयुषी ने इस बार UPSC 2024 में AIR-7 हासिल कर चंबल का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
ADVERTISEMENT
